हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, देखें वीडियो
UP Train Accident: लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से यह कोशिश नाकाम हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
By Shashank Baranwal | May 20, 2025 10:51 AM
UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. अराजकतत्वों ने ट्रैक से छेड़छाड़ कर ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची थी. लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से यह कोशिश नाकाम हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पायलट ने रोकी ट्रेन
दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच सोमवार शाम एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टल गई. पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने ट्रैक पर अर्थिंग वायर का इस्तेमाल कर लकड़ी का गुटका बांध दिया था, जिससे ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रची गई थी. घटना उस वक्त सामने आई जब दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (20504) के लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़ी. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया.
पायलट की सजगता से टली दूसरी अनहोनी
अराजक तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस के बाद अब काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को भी पटरी से उतारने की कोशिश की गई. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, लोको पायलट की सजगता की वजह से अनहोनी की यह घटना टल गई, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश जारी किए. उन्होंने पुष्टि की कि राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.