23 जुलाई तक यूपी में मौसम का कहर, भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
UP Weather: लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यूपी में 20-23 जुलाई के बीच मौसम का तांडव देखने को मिल सकता है. बलिया से लेकर सहारनपुर तक बारिश का कहर बरपेगा.
By Shashank Baranwal | July 19, 2025 7:17 AM
UP Weather: बीते कई दिनों से यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. शहरों में जलभराव की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बारिश की वजह से तपती गर्मी से जरूर राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी आशंका है.
यूपी में आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. शनिवार को झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा और प्रयागराज जैसे जिलों के रहवासियों को सतर्क रहने की अपील की है. आगरा, कानपुर और मथुरा सहित आसपास के अन्य जिलों में भयंकर बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा और मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है.
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यूपी में 20-23 जुलाई के बीच मौसम का तांडव देखने को मिल सकता है. बलिया से लेकर सहारनपुर तक बारिश का कहर बरपेगा. इस दौरान 20 जुलाई को यलो अलर्ट तो 21 जुलाई को IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.