आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, पूर्वांचल और मध्यांचल में मानसूनी गतिविधियां कमजोर हुई हैं. अगले तीन-चार दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि, बीच-बीच में लोकल सिस्टम की वजह से हल्की बारिश हो सकती है, जिससे उमस और बढ़ेगी.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं.
इन जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी
विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी दी है. इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं.