पूर्वांचल के 20 जिलों में बारिश का कहर, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा मंडराया

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. अयोध्या, लखीमपुर और बाराबंकी समेत कई जिलों में भारी बारिश जारी है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में ऑरेंज अलर्ट, कई जगह बिजली गिरने की चेतावनी. अगले 48 घंटे बेहद अहम, लोगों से सतर्क रहने की अपील.

By Shashank Baranwal | July 2, 2025 8:31 AM
an image

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. बीते दिन रा समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से राज्य के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दरअसल मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. 7 जुलाई तक प्रदेश में मौसम का यही मिजाज बना रहेगा.

भारी बारिश से जलभराव की समस्या

बता दें कि यूपी में 29 जून से ही मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके बाद से ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बुधवार को भी लखनऊ और प्रयागराज संभाग समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. 5 जुलाई तक प्रदेश भर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिल सकती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश

पश्चिमी यूपी के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, औरैया, कानपुर, उन्नाव, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है.

  • ललितपुर और झांसी समेत बुंदेलखंड क्षेत्र में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • जालौन, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
  • बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

अवध क्षेत्र

अवध के लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और गोंडा जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है.

  • इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
  • अधिकतर स्थानों पर फिलहाल किसी तरह का बड़ा अलर्ट नहीं जारी किया गया है, लेकिन मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश)

पूर्वांचल के प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया और गोरखपुर जिलों में भी बारिश का प्रभाव दिख रहा है.

  • प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, भदोही, मीरजापुर, चंदौली और सोनभद्र में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में अनेक जगहों पर बारिश होने के आसार हैं, हालांकि यहां किसी तरह का विशेष अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
  • गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर और अंबेडकर नगर में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version