Up Wife Viral News: आजकल सोशल मीडिया का चलन बढ़ता जा रहा है, लेकिन कभी-कभी यह रिश्तों में दरार की वजह भी बन जाता है. उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी को इंस्टाग्राम रील्स बनाने से रोकने पर पति-पत्नी के बीच इतना बड़ा झगड़ा हो गया कि बात सीधी थाने तक पहुंच गई. पत्नी इंस्टाग्राम की दीवानी थी और जब पति ने उसे इससे दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. यह मामला आज की डिजिटल पीढ़ी की मानसिकता और पारिवारिक जीवन में सोशल मीडिया की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
‘दो फॉलोवर्स कम हो गए!’ पत्नी की थाने में अनोखी शिकायत
थाने में जब पत्नी अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने से मना किया, जिसके चलते उसके दो फॉलोवर्स कम हो गए. उसके मुताबिक, यह उसके लिए आत्म-सम्मान से जुड़ा मामला है, क्योंकि वह काफी मेहनत से रील्स बनाती है और अपने अकाउंट को बढ़ाने में लगी रहती है. जब फॉलोवर्स घटे तो उसे मानसिक आघात पहुंचा और यही बात उसके लिए झगड़े की वजह बन गई. पत्नी का कहना था कि उसकी ऑनलाइन पहचान और फॉलोअर्स ही उसका आत्मबल हैं, और पति द्वारा इसमें रुकावट डालना उसके सपनों पर कुठाराघात जैसा है.
पति की भी शिकायत – “ये घर का कोई काम नहीं करती”
पत्नी की शिकायत के जवाब में पति ने भी पुलिस को एक विस्तृत शिकायती पत्र सौंपा. उसने बताया कि उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल फोन में घुसी रहती है और घर के कामों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देती है. इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना और अपलोड करना उसकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. पति ने आरोप लगाया कि जब वह पत्नी से घर के कामों में हाथ बंटाने या अपने कर्तव्यों को निभाने की बात करता है, तो वह नाराज होकर झगड़ा शुरू कर देती है. पति का कहना था कि उसकी पत्नी की प्राथमिकता अब घर नहीं बल्कि सोशल मीडिया हो चुकी है, जिससे उनका वैवाहिक जीवन संकट में है.
“फॉलोवर्स कम होते हैं तो खाना भी नहीं खाती” पति का दावा
पति ने यह भी दावा किया कि पत्नी इंस्टाग्राम की इतनी दीवानी है कि अगर उसके फॉलोअर्स कम हो जाएं तो वह खाना-पीना तक छोड़ देती है. उसके अनुसार, पत्नी का मूड और व्यवहार पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि उसके पोस्ट पर कितने लाइक्स और फॉलोअर्स मिल रहे हैं. अगर आंकड़े घटते हैं, तो वह अवसाद में चली जाती है, घर का माहौल खराब कर देती है और उसे दहेज प्रताड़ना जैसे झूठे आरोपों की धमकी भी देती है. पति ने बताया कि इससे पहले भी 2 फरवरी और 26 फरवरी को इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा हो चुका है, लेकिन हर बार सुलह के बाद भी स्थिति पहले जैसी हो जाती है.
काउंसलिंग में खुलकर बोले दोनों, पुलिस ने कराया समझौता
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को महिला थाने में काउंसलिंग के लिए भेजा. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान दोनों ने खुलकर अपनी-अपनी परेशानियाँ साझा कीं. पत्नी ने माना कि वह सोशल मीडिया को लेकर थोड़ी ज्यादा भावुक हो जाती है और इस वजह से घर के अन्य पहलुओं पर ध्यान नहीं दे पाती. वहीं पति ने भी यह स्वीकार किया कि उसे कुछ बातें सीधे कहने की बजाय संवाद के तरीके में बदलाव लाना चाहिए था. दोनों को समझाया गया कि रिश्ते सोशल मीडिया से नहीं, आपसी समझ, सहयोग और विश्वास से चलते हैं. अंततः दोनों ने अपनी गलतियाँ स्वीकार करते हुए साथ रहने और स्थिति सुधारने का वादा किया.
डीएसपी बोले “दोनों ने गलती मानी, अब आगे बढ़ने का वादा”
हापुड़ के डीएसपी जितेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पति-पत्नी के बीच का एक अनोखा व डिजिटल युग से जुड़ा विवाद था. उन्होंने कहा कि पत्नी ने इंस्टाग्राम रील्स से फॉलोअर्स कम होने की शिकायत की, जबकि पति ने घरेलू कामों में लापरवाही का मुद्दा उठाया. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों की बातों को ध्यान से सुना गया और समाधान निकालने की कोशिश की गई. डीएसपी शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के अंत में दोनों ने आपसी समझदारी से मामला सुलझा लिया और हंसी-खुशी अपने घर लौट गए.
डिजिटल दीवानगी से रिश्तों में दरार!
यह मामला केवल हापुड़ या इस दंपत्ति तक सीमित नहीं है. यह आज की युवा पीढ़ी के उस पहलू को उजागर करता है, जहां सोशल मीडिया की आभासी दुनिया असल जिंदगी पर भारी पड़ने लगी है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म्स का अत्यधिक इस्तेमाल जहां करियर बना सकता है, वहीं अगर संतुलन न रखा जाए तो पारिवारिक जीवन को भी नुकसान पहुँचा सकता है. यह घटना एक चेतावनी है कि डिजिटल दीवानगी और असली जीवन के बीच संतुलन बनाना कितना आवश्यक हो गया है.
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत