जंगली पशुओं की कड़ी निगरानी की जाए
चिड़िया घर और लॉयन सफारी को बंद करने का आदेश प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने जारी किया. इस आदेश के बाद सभी जंगली पशुओं की कड़ी निगरानी की जाएगी और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर किसी पशु या पक्षी की असामान्य मृत्यु होती है, खासकर अगर वह बर्ड फ्लू से जुड़ी हो सकती है, तो उसकी तुरंत रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे तेजी से कार्रवाई की जा सके और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनेगा यूपी की कनेक्टिविटी की रीढ़, सीएम योगी ने मांगी विस्तृत परियोजना
यह भी पढ़ें- नोएडा-लखनऊ समेत इन जिलों में इतने में मिल रहा सिलेंडर, जानें कहां सबसे महंगा घरेलू गैस
इस वायरस से फैलता है बर्ड फ्लू
दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू यानी H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर राज्य में अलर्ट के बीच समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान सरकार की तरफ से तैयारियों और प्रतिक्रियाओं का जायजा लिया गया. इसके अलावा, बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम और निगरानी की रणनीति पर चर्चा हुई. H5 एवियन इन्फ्लूएंजा एक बहुत ही संक्रामक वायरस से जुड़ी हुई बीमारी है, जो मुख्य रूप से पक्षियों-जैसे मुर्गियों, बत्तखों को प्रभावित करती है.
पोल्ट्री फॉर्म को सुनिश्चित करने का निर्देश
यह इन्फ्लूएंजा A वायरस के H5 से फैलता है, जिसमें H5N1 सबसे खतरनाक माना जाता है. सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्क रहने, पोल्ट्री और चिड़ियाघरों में निगरानी बढ़ाने और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- गांव के सारे बच्चे पास, अकेला फेल हुआ छात्र, फंदे से लटककर खत्म की जीवन लीला