Varanasi Rain : गंगा उफान पर, छत पर किया जा रहा है दाह संस्कार
Varanasi Rain : वाराणसी में गंगा में उफान पर नजर आ रही है. यहां नमो घाट डूब चुका है. छत पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती हो रही है. जानें ताजा हालात
By Amitabh Kumar | August 31, 2024 9:36 AM
Varanasi Rain : यूपी के वाराणसी में लगातार बारिश हो रही है. डैम से पानी छोड़ जाने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में फर्रुखाबाद से वाराणसी तक गंगा में भारी उफान नजर आ रहा है. वाराणसी में 24 घंटे में पानी डेढ़ मीटर तक चढ़ गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान जलस्तर में और वृद्धि होने की आशंका है.
जलस्तर में लगातार वृद्धि से प्रसिद्ध नमो घाट डूब चुका है. गंगा के 84 घाट वाराणसी में जलमग्न हो चुके हैं. दशाश्वमेध घाट पर नियमित होने वाली गंगा आरती गंगा सेवा निधि के कार्यालय के छत पर करवाई जा रही है. वहीं, महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर भी दाह संस्कार करने की मुश्किलें आ रही हैं. नीचे पूरी तरह से पानी आ जाने की वजह से दाह संस्कार भी मणिकर्णिका घाट पर छत पर किया जा रहा है. यहां नाव संचालन महीने भर से बंद है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण उसकी सहायक नदी वरुणा का जलस्तर भी बढ़ता नजर रहा है. इसकी वजह से लगभग 50,000 से ज्यादा की आबादी बेघर होने की कगार पर हैं.
कई मंदिर हुए जलमग्न
गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का असर पूरे शहर में देखने को मिल रहा है. घाटों पर स्थिति गंभीर हो गयी है. सभी प्रमुख घाटों का संपर्क टूट गया है और वहां स्थित मंदिर जलमग्न हो चुके हैं. गंगा की लहरें अब उन जगहों तक पहुंच रही हैं, जो सूखी रहती हैं.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.