Varanasi News: 40% बढ़ेगा यात्री भार, रेलवे तैयार कर रहा हाईटेक कॉरिडोर, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधाएं

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला पैसेंजर सर्विस कॉरिडोर बनेगा, जो यात्रियों को सीधे रोप-वे स्टेशन से जोड़ेगा. शीशे की दीवारों और एसी वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं से युक्त यह प्रोजेक्ट धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा.

By Shashank Baranwal | July 11, 2025 5:46 PM
an image

Varanasi News: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को जल्द ही एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा. यहां बन रहा अत्याधुनिक पैसेंजर सर्विस कॉरिडोर, जो यात्रियों को सीधे रोप-वे स्टेशन तक पहुंचाएगा. कॉरिडोर का निर्माण स्टेशन की पहली मंजिल पर जन आहार से आरपीएफ पोस्ट तक किया जाएगा, जिसमें शीशे की दीवारें और एसी वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं होंगी.

सितंबर से शुरू होगा रोप-वे का पहला चरण

देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे का संचालन सितंबर से कैंट स्टेशन से रथयात्रा तक शुरू होने की उम्मीद है. वहीं दूसरे चरण में यह गोदौलिया तक बढ़ेगा. अनुमान है कि इसके बाद स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में 40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें- UP News: 300 स्कूलों पर प्रशासन की गिरी गाज, आखिर क्यों भेजा गया नोटिस?

यह भी पढ़ें- कंधे पर शव, घुटनों तक पानी, शव यात्रा बनी संघर्ष की कहानी, देखें वीडियो

कॉरिडोर के कारण कई कार्यालय होंगे स्थानांतरित

कॉरिडोर निर्माण के लिए खानपान निरीक्षक, आईआरटीसी ऑफिस, आरपीएफ कंट्रोल रूम, टिकट निरीक्षक सहित कई कार्यालयों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा. स्टेशन के एसी वेटिंग हॉल की दीवार तोड़कर नए फुट ओवरब्रिज से रोप-वे को सीधा कनेक्ट किया जाएगा.

नंदी की मूर्ति बनेगी सेल्फी पॉइंट

यात्रियों को स्टेशन पर स्वागत के रूप में नंदी की भव्य प्रतिमा नजर आएगी. 7 फुट लंबी और 4 फुट चौड़ी यह मूर्ति स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगाई जाएगी, जो रोप-वे संचालन के बाद काशी का नया सेल्फी पॉइंट बनेगी.

6 सदस्यीय टीम कर रही जांच

रेलवे प्रशासन ने इस परियोजना की फिजिबिलिटी जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई है, जो विभिन्न तकनीकी पहलुओं की समीक्षा कर रही है. यात्रियों की सुविधा और धार्मिक पहचान को जोड़ते हुए यह प्रोजेक्ट वाराणसी की छवि को नई ऊंचाई देगा.

यह भी पढ़ें- दवा के पैसे नहीं थे, कर्ज में डूबे कारोबारी ने लाइव में बयां किया दर्द, फिर खुद को मारी गोली

संबंधित खबर और खबरें

यहां वाराणसी न्यूज़ (Varanasi News) , वाराणसी हिंदी समाचार (Varanasi News in Hindi), ताज़ा वाराणसी समाचार (Latest Varanasi Samachar), वाराणसी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Varanasi Politics News), वाराणसी एजुकेशन न्यूज़ (Varanasi Education News), वाराणसी मौसम न्यूज़ (Varanasi Weather News) और वाराणसी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version