अजब शादी का गजब सच, विवाह के अगले दिन ही दुल्हन बनी मां, सच्चाई आपको करेगी हैरान

Viral News: प्रयागराज के करछना में एक दुल्हन की शादी के दो दिन बाद ही उसका प्रसव हुआ है. इस जानकारी के बाद दूल्हे ने दुल्हन और उसके नवजात को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. वहीं, दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि ये दोनों शादी से पहले से एक-दूसरे के संपर्क में थे.

By Shaurya Punj | March 3, 2025 9:05 AM
an image

Viral News: प्रयागराज के करछना तहसील में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है.शादी के दूसरे दिन दुल्हन के मां बनने से हलचल मच गई.दूल्हे ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह बच्चा उसका नहीं है और उसने दुल्हन को स्वीकार करने से मना कर दिया.इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.

विदाई के दूसरे दिन पेट में दर्द की समस्या उत्पन्न हुई

वास्तव में, करक्षना क्षेत्र के एक गांव में 24 फरवरी को एक बारात आयोजित की गई थी.यहां सभी पारंपरिक रस्मों के साथ विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ.सुबह के समय बारातियों ने दुल्हन की विदाई कर उसे घर लाया.लेकिन दूसरे दिन, यानी 25 फरवरी की रात, अचानक दुल्हन को पेट में तेज दर्द महसूस हुआ.परिवार के सदस्य उसे तुरंत करछना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए.वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दुल्हन गर्भवती है और उसकी डिलीवरी का समय आ गया है.यह सुनकर दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया.

वाह रे सच्चा प्यार! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी, जीवन भर दिया साथ मरने के बाद भी नहीं छोड़ा हाथ 

नवविवाहिता 9 महीने की गर्भवती

पेट में दर्द की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता को लेकर देर रात सीएचसी करछना पहुंचे.अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो यह स्पष्ट हुआ कि नवविवाहिता नौ महीने की गर्भवती है और थोड़ी देर में बच्चे का जन्म भी हो सकता है.जब दूल्हे को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने तुरंत ससुराल में फोन किया और नई दुल्हन के परिवार को बुलाया गया. बाहर पंचायत का आयोजन होने लगा. इसी बीच अस्पताल के अंदर से सूचना आई कि बहू ने एक पुत्र को जन्म दिया है. यह सुनते ही दूल्हे ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि यह बच्चा उसका नहीं है और वह न तो बच्चे को स्वीकार करेगा और न ही दुल्हन को.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version