Viral Video : यूपी के रायबरेली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हिट एंड रन का है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फूलों से सजी कार ने किनारे चल दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसके बाद वह बिना रुके आगे की ओर तेज गति से बढ़ गई. बगल में एक महिला पैदल चल रही थी जो बाल–बाल बच गई. मामला ऊंचाहार के मुख्य कस्बे का बताया जा रहा है. यहां कंदरावा के दो युवक बाइक से जा रहे हैं, तभी कार उन्हें हिट करती हुई आगे निकल गई. घटना में एक युवक को गंभीर चोट पहुंची. हालांकि इसी कार ने जब आगे फिर एक राहगीर को टक्कर मारी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया गया. देखें वायरल वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें