Viral Video : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक शख्स 9 शादी करके करोड़पति बन गया. देखें वायरल वीडियो में क्या कह रही है महिला?
By Amitabh Kumar | March 23, 2025 10:56 AM
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति पर कई शादियां करने का आरोप लगा रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक शख्स ने 9 महिलाओं से एक के बाद एक शादी की. शादी के बाद उसने पत्नियों से पैसों की मांग की और करोड़पति बन गया. देखें वीडियो
सोनभद्र के राजन सिंह गहलोत की 9 पत्नियां हैं।
पत्नियों में कोई सरकारी टीचर है, कोई बिजनेस विमेन है। इन पत्नियों से राजन के कई बच्चे हैं..
राजन ने पत्नियों से 40 लाख, 60 लाख तो किसी से 10-20 लाख लिया और करोड़पति हो गया है pic.twitter.com/vLEAnlo0BQ
शख्स की एक पत्नी ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि 15 जून 2014 को उसने मेरे घर बारात लेकर सभी रस्मों रिवाज सहित शादी की. मैं उसकी तीसरी बीवी हूं. यह जानकारी मुझे 2025 में हुई. उसने कई महिला शिक्षकों से शादी की है. उनके बच्चे भी है. इस दौरान उसने मुझसे 10 लाख रुपए लिये. तीसरी पत्नी ने बताया कि उसने सभी महिलाओं से किसी से 50 लाख किसी से 60 लाख रुपए लिए है.
Kavish Aziz @azizkavish नाम की यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा– सोनभद्र के राजन सिंह गहलोत की 9 पत्नियां हैं. पत्नियों में कोई सरकारी टीचर है, कोई बिजनेस विमेन है. इन पत्नियों से राजन के कई बच्चे हैं. राजन ने पत्नियों से 40 लाख, 60 लाख तो किसी से 10-20 लाख लिया और करोड़पति हो गया है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.