Viral Video: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने मंगलवार को तीन कांवड़ शिविरों में जाकर शिवभक्तों की सेवा की. उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भोजन परोसा और इस अनुभव को गर्व का पल बताया.
यही भारत की असली ताकत- सांसद इकरा
दरअसल, कैराना सीट से सांसद इकरा हसन बुधवार को शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन और प्रसाद को परोसा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह केवल धार्मिक नहीं बल्कि मानवीय सेवा का कार्य है. यहां जो भावना देखने को मिली, वह भारत की असली ताकत को दर्शाती है.
भारत मूल्यों और संस्कृति की भूमि- इकरा हसन
सांसद इकरा हसन ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि एक मुस्लिम महिला सांसद होकर भी मैं शिव भक्तों की सेवा कर रही हूं. भारत सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कृति की भूमि है.
‘सामाजिक एकता का संदेश’
सांसद ने शिविरों में सेवा कर रहे पुरुषों और महिलाओं की भी प्रशंसा की और कहा कि आज की राजनीति को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. यहां बिना किसी भेदभाव के सेवा हो रही है, यही सामाजिक एकता का प्रतीक है. शिविरों के आयोजकों ने सांसद का गर्म जोशी से स्वागत किया. वहीं हसन ने भी उन्हें धन्यवाद देते हुए उनकी सेवा भावना की सराहना की.
देखें वीडियो
VIDEO | Uttar Pradesh: Samajwadi Party MP Iqra Hasan serves food to devotees during Kanwar Yatra in Saharanpur.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/9teQeuTyeg
“मंत्री से JE ने कहा- ‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो’, जवाब में मंत्री धरने पर बैठ गए”
बुंदेलखंड बाढ़ त्रासदी: भूख से जूझते लोग, राहत सिर्फ दिखावे तक!
बाढ़ त्रासदी पर मंत्री संजय निषाद का अजीबोगरीब बयान, “गंगा मैया पांव धोने आती हैं, गंगा पुत्र सीधे स्वर्ग जाते हैं”
“सरकारी दबाव बेअसर रहेगा”, बोले अखिलेश – मुख्यमंत्री खुद देखें स्कूलों की ज़मीनी हकीकत