Viral Video : महाकुंभ मेले में बाइक लेकर पहुंचा मुस्लिम शख्स, कहा- यह मौका दोबारा नहीं आएगा
Viral Video : प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरान एक मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. उसकी तारीफ यूजर कर रहे हैं. देखें क्या है वीडियो में खास.
By Amitabh Kumar | February 12, 2025 7:54 AM
Viral Video : प्रयागराज में महाकुंभ मेले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मुस्लिम युवक दिख रहा है. वह बाइक में हैं. बाइक के सामने लिखा है- नि:शुल्क सेवा…वीडियो BITTU SHARMA- بٹو شرما @common000786Om नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- जावेद अशरफ नाम के भाई कुंभ में फ्री सेवा दे रहें है अपनी बाइक से लोगों का सफर आसान करने में. मुसलमानो का बॉयकॉट करने वालों को अब भी शर्म नहीं आएगी. वीडियो में बाइक पर सवार शख्स कहता नजर आ रहा है कि पैसा तो रोज कमाना है, लेकिन यह मौका दोबारा नहीं आएगा. हालांकि, यह वीडियों कब का है और कहां का है, यह बात यूजर ने शेयर नहीं की है. देखें क्या है वीडियो में खास
जावेद अशरफ नाम के भाई कुम्भ में फ्री सेवा दे रहें हैँ अपनी बाइक से लोगों का सफर आसान करने में. मुसलमानो का बॉयकॉट करने वालों को अब भी शर्म नहीं आएगी…. pic.twitter.com/wElCdeOFm2
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.