वृंदावन में संत प्रेमानंद से मिले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, संन्यास के बाद की पहली आध्यात्मिक यात्रा

VIRAT KOHLI: 13 मई 2025 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन में संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम का दौरा किया. यह मुलाकात विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अगले दिन हुई. दोनों ने संत से आध्यात्मिक मार्गदर्शन लिया और जीवन, भक्ति व सेवा पर चर्चा की.यह यात्रा उनके आध्यात्मिक झुकाव का प्रतीक बनी और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही.

By Abhishek Singh | May 13, 2025 3:32 PM
an image

VIRAT KOHLI: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित संत प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे. यह मुलाकात विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के ठीक अगले दिन, 13 मई 2025 को हुई, जिससे यह दौरा और भी बेहद खास बन गया. विराट और अनुष्का ने संत प्रेमानंद से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की, जिसमें उन्होंने आध्यात्मिक जीवन, आत्मिक शांति और भक्ति के मार्ग पर विस्तार से चर्चा की. संत प्रेमानंद महाराज ने उन्हें संयमित जीवन, ध्यान और सेवा की महत्ता पर उपदेश दिए.

मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों श्रद्धा भाव से संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने इस यात्रा को “आध्यात्मिक रूप से गहराई से जुड़ने वाला अनुभव” बताया. गौरतलब है कि विराट और अनुष्का इससे पहले भी कई बार आध्यात्मिक स्थलों पर देखे गए हैं. वे ऋषिकेश, नर्मदा तट, नीम करोली बाबा के आश्रम समेत कई स्थानों पर भक्ति और साधना के लिए जाते रहे हैं. इस मुलाकात को न सिर्फ एक व्यक्तिगत शांति की ओर कदम माना जा रहा है, बल्कि यह उनके लाखों प्रशंसकों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन गया है, जो यह दर्शाता है कि सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी विनम्रता और साधना का मार्ग अपनाया जा सकता है.

विराट कोहली:एक क्रिकेटर से प्रेरणा बनने तक का सफर

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि रखने वाले विराट ने महज 9 साल की उम्र में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया. उनके कोच राजकुमार शर्मा ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और दिशा दी. विराट के पिता प्रेम कोहली पेशे से वकील थे, जबकि मां सरोज कोहली एक गृहिणी हैं. साल 2006 में जब विराट रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया, लेकिन विराट अगले दिन मैच खेलने उतरे और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली यह उनके समर्पण का प्रतीक बन गया.

विराट ने 2008 में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए वर्ल्ड कप जीता और उसी साल श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त को वनडे डेब्यू किया. इसके बाद 2010 में T20 और 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. विराट ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए, जिनमें वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000, 9000, 10000, 11000 और 12000 रन बनाना शामिल है. उन्होंने 2023 तक 50+ वनडे शतक बनाए और टेस्ट क्रिकेट में भी कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं.

कप्तान के रूप में विराट कोहली को आक्रामक, प्रेरणादायक और जुनूनी माना गया. उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक टेस्ट जीत दिलाई, खासकर विदेशों में. 2014 में उन्होंने टेस्ट की कप्तानी संभाली और 2017 में सीमित ओवरों की भी. हालांकि, 2022-23 में उन्होंने कप्तानी से क्रमश हटना शुरू कर दिया और 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शुरू से खेले हैं और टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 2016 में एक सीज़न में 973 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया. T20 क्रिकेट में वह एक ही मैदान (बेंगलोर) पर 3500+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

अपने निजी जीवन में, विराट ने 11 दिसंबर 2017 को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की. 2021 में उनकी बेटी वामिका का जन्म हुआ और 2024 में एक बेटे का भी आगमन हुआ. विराट फिटनेस के प्रति अत्यंत सजग हैं और वे शुद्ध शाकाहारी जीवनशैली अपनाते हैं. अपने करियर में उन्होंने अर्जुन पुरस्कार (2013), पद्म श्री (2017), और राजीव गांधी खेल रत्न (2018) जैसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किए. विराट न केवल एक महान क्रिकेटर हैं, बल्कि एक आदर्श प्रेरणा स्रोत भी हैं, जिन्होंने मेहनत, अनुशासन और जुनून से खुद को विश्व क्रिकेट का चमकता सितारा बनाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version