फेयरवेल होता तो हम भी… जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव

Watch Video: अखिलेश यादव ने धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को जाकर जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य का हाल चाल लेना चाहिए. साथ ही कहा कि अगर विदाई समारोह होता तो हम भी...

By Shashank Baranwal | July 23, 2025 8:08 AM
an image

Watch Video: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से त्यागपत्र दे दिया है, लेकिन विपक्षी खेमा इस्तीफे के पीछे कोई और गहरा कारण बता रही है. कांग्रेस से लेकर दूसरी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं. इसी बीच अखिलेश यादव ने धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को जाकर जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य का हाल चाल लेना चाहिए.

उपराष्ट्रपति का विदाई समारोह होता तो…

समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि हमने सुना है कि जगदीप धनखड़ का कोई विदाई समारोह नहीं हो रहा है. अगर उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन होता, तो हम भी जाते. जगदीप धनखड़ का धन्यवाद देते. इस दौरान उनका हाल-चाल जानते और चाय पीकर आते.

कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग दावे

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी रहस्यमयी तरीके से दिए गए इस्तीफे को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछ रही है. पार्टी सरकार से इस्तीफे की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कह रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि जगदीप धनखड़ ने सिर्फ स्वास्थ्य की वजह से ही इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि इसके पीछे और कोई गहरी वजह है. इसके अलावा उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि बिहार के एक व्यक्ति विशेष को अकोमेटेड करने के लिए धनखड़ से इस्तीफा लिया गया है.

धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा

दरअसल, मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद देर शाम एक चिट्ठी वायरल होती है, जिसमें जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य कारणों और डॉक्टरी सलाह का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्याग पत्र लिखा. इसमें उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67 (A) के तहत तत्काल प्रभाव से पद का त्याग कर दिया. अगले दिन मंगलवार को उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version