सरकारी नौकरी लगते ही छोड़ा पति को, लव मैरिज के बाद मजदूरी करके पढ़ाया था पत्नी को
पति ने बताया कि वह परेशान है. धर्मपत्नी रिचा सोनी, जो अब लेखपाल बन चुकी है, उसे छोड़कर चली गई हैं. जानें आखिर क्या है पूरा मामला
By Amitabh Kumar | July 11, 2024 6:54 PM
एक युवक पत्नी से धोखा मिलने के बाद भटक रहा है. पति ने बताया कि उसका लव मैरिज हुआ था. पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने मेहनत मजदूरी की, लेकिन जब वह लेखपाल बन गई तो उसने साथ छोड़ दिया. पत्नी के लिए वह पुलिस थाने भी पहुंचा लेकिन उसके हाथ अभी भी खाली हैं. बुधवार को पत्नी को लेखपाल के पद के लिए नियुक्ति पत्र मिल रहा था तो उसे वह ढूंढ़ते हुए पहुंचा लेकिन वह नहीं मिली. पीड़ित शख्स यूपी की झांसी की शहर कोतवाली अंतर्गत बाहर बाबा का अटा में रहने वाला बताया जा रहा है.
5 साल पहले दोनों की हुई थी मुलाकात
शख्स कारपेंटर का काम करता है. करीब 5 साल पहले झांसी के सत्यम कॉलोनी में रहने वाली रिचा से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद उन्होंने मंदिर में जाकर शादी कर ली. जिसके बाद दोनों हंसी-खुशी से रह रहे थे. रिचा ने उसे बताया था कि वह आगे पढ़ाई करना चाहती है. रिचा को पढ़ाने को लेकर वह इतना उत्सुक हो गया कि उसने मजदूरी शुरू कर दी. रिचा का सरकारी नौकरी लेखपाल में चयन हो गया जिसके बाद इस कहानी ने नया मोड़ ले लिया. लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई. तबसे लेकर अब तक वह लौटकर घर नहीं आई और पति उसकी खोज में लगा हुआ है.
पति ने बताया कि वह 18 जनवरी से परेशान है. धर्मपत्नी रिचा सोनी, जो अब लेखपाल बन चुकी है, इसलिए उसे छोड़कर चली गई हैं. उसने कहा कि 5-6 साल पहले दोनों की उस समय मुलाकात हुई थी जब यह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाती थी. मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. शादी करने के बाद दोनों हंसी-खुशी से रहते थे, लेकिन कुछ विवाद के बाद वह अपने मायके चली गई थी. फैमिली कोर्ट में उसने सेक्शन 9 दायर किया. इसके बाद वह घर आई. जनवरी में रिचा का लेखपाल पद पर चयन हो गया. लेखपाल के पद पर चयन होने के बाद वह उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.