Vyomika Singh Husband: लखनऊ की बेटी हरियाणा की बहु… जानें कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पति

Vyomika Singh Husband: पहलगाम आतंकी हमले के जवाबी एक्शन में उनकी भूमिका की चारों ओर सराहना हो रही है. व्योमिका की बहादुरी और तेजतर्रार निर्णय क्षमता ने उन्हें देशभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है.

By Shashank Baranwal | May 11, 2025 5:02 PM
feature

Vyomika Singh Husband: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह सुर्खियों में हैं. पहलगाम आतंकी हमले के जवाबी एक्शन में उनकी भूमिका की चारों ओर सराहना हो रही है. व्योमिका की बहादुरी और तेजतर्रार निर्णय क्षमता ने उन्हें देशभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है. ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी बताने के बाद लखनऊ की बेटी विंग कमांडर व्योमिका सिंह देश भर में चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसे में आइए उनके परिवार के बारे में जानते हैं.

फौजियों के गांव में है ससुराल

विंग कमांडर व्योमिका सिंह का ससुराल हरियाणा के भिवानी जिले के बारोड़ा गांव में है. बापोड़ा को फौजियों का गांव कहा जाता हैं, क्योंकि गांवह के करीबन हर घर का बेटा सेना में है. पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंग समेत कई सैन्य अधिकारी इसी गांव से निकले हैं. उनके पति का नाम दिनेश सिंह सभ्रवाल है, जो कि भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर हैं. यानी की पति-पत्नी दोनों सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय वायु सेना से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Viral Video: खून की होली, बेटे ने दौड़ाकर मारी गोली, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- यूपी की शेरनी बेटी की दहाड़, आतंकियों की खुदी कब्र, विंग कमांडर व्योमिका की कहानी

2500 से ज्यादा घंटे की उड़ान भरने का अनुभव

लखनऊ से शुरुआती पढ़ाई करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. स्कूल में ही उन्होंने नेशनल कैडेट कोर (NCC) की डिग्री ली और भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उड़ान भरी. व्योमिका सिंह 2004 में भारतीय वायुसेना में कमीशन पाने वाली शुरुआती महिला अधिकारियों में शामिल रहीं. उन्होंने वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में अपनी सेवाएं दीं और चेतक तथा चीता जैसे हेलीकॉप्टरों को सफलतापूर्वक उड़ाया. अब तक वे 2500 से भी ज्यादा घंटे की उड़ान भर चुकी हैं, जो उनके बेहतरीन अनुभव और कौशल का प्रमाण है.

यह भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version