‘अपराधियों का स्वागत यमराज करेंगे’, सीएम योगी ने क्यों कही ये बात?

Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 25, 2025 8:47 PM
an image

Yogi Adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपराधियों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा अपराधी अगर महिलाओं और व्यापारियों को तंग किए तो यमराज उसका स्वागत करेंगे. सीएम ने तमाम बातें गोरखपुर में कही. ‘अगर किसी ने किसी बेटी या व्यापारी को छेड़ा तो हमें अपराध के लिए यमराज का रास्ता खोल रखा है.

सीएम योगी ने सपा पर किया हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राज्य भर में माफिया का राज था, जो आम जनता को परेशान करता था. योगी ने कहा, “हमारी भाजपा सरकार ने ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ योजना की शुरुआत की है, जबकि पिछली सरकार में हर जिले में माफिया सक्रिय थे, जो लोगों से जबरन वसूली करते थे, अवैध खनन करते थे, और जमीनों पर कब्जा करते थे.” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकार के गुंडे व्यापारियों और बेटियों के लिए खतरा बन गए थे, लेकिन उनकी सरकार ने न केवल माफिया को खत्म किया, बल्कि नागरिकों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में आयोजित ‘भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीरनाथ के योगदान’ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. उन्होंने कहा, “पहले भारत को कोई नहीं पूछता था, लेकिन अब 10 वर्षों में आप बदलते हुए भारत को देख रहे हैं. अब हर कोई भारत आना चाहता है, हर कोई भारत के साथ संबंध सुधारना चाहता है, और हर कोई भारत पर गर्व महसूस करता है.”

इसे भी पढ़ें: पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा

इसे भी पढ़ें: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version