महिलाओं को मिलेगी 1 करोड़ रुपए तक रजिस्ट्री स्टांप शुल्क पर छूट
YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए एक करोड़ रुपए तक की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत छूट प्रदान करने की बात कही है.अभी तक 10 लाख रूपये तक की रजिस्ट्री में एक फीसदी छूट प्रदान की जाती थी.योगी आदित्यनाथ ने स्टांप एवं निबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान वर्तमान में मिल रही छूट की सीमा को बढ़ाकर 1 करोड़ रूपये तक की रजिस्ट्री स्टांप पर लागू करने की तैयारी करने को अधिकारियों को निर्देशित किया.
By Abhishek Singh | May 10, 2025 2:12 PM
YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को जल्द ही एक करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत छूट का तोहफा मिलेगा. अभी 10 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री में एक फीसदी छूट प्रदान की जाती है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्टांप एवं निबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान वर्तमान में मिल रही छूट की सीमा को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक की रजिस्ट्री स्टांप पर लागू करने की तैयारी करने को निर्देशित किया.
स्टांप एवं निबंधन समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा…
समीक्षा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक जैसे स्थानों पर सर्किल रेट निर्धारण में समानता होनी चाहिए. रेट निर्धारण में विकास, शहरीकरण और आधारभूत संरचना की प्रगति को ध्यान में रखा जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सके. उन्होंने रजिस्ट्री प्रक्रिया से पहले दस्तावेजों और भूमि स्वामी के सत्यापन को अनिवार्य बनाने को कहा, ताकि भूमि विवादों में कमी आ सके.उन्होंने रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बनाने और तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया. अभी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 10 लाख रुपये तक स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत छूट मिलती है. मसलन अगर 50 लाख रुपये तक की संपत्ति है तो 10 लाख तक छूट मिलेगी और शेष 40 लाख पर निर्धारित स्टांप शुल्क देना होगा. अब इसे बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने की तैयारी की जा रही है.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.