अलीगढ़ के एसवी कालेज में शुरू हुए इस कोर्स को पूरा करते ही मिल जाता है रोजगार, जानें सीट और फास की डिटेल्स …

Job : युवाओं को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में BBA लॉजिस्टिक्स का कोर्स शुरू किया गया है. यह कोर्स उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल, चेन्नई के साथ एमओयू करने के बाद शुरू किया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 9:52 PM
an image

अलीगढ़: युवाओं को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में BBA लॉजिस्टिक्स का कोर्स शुरू किया गया है. यह कोर्स उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल, चेन्नई के साथ समझौता हस्ताक्षर करते हुए शुरू किया है. अलीगढ़ के एसवी कॉलेज में इस कोर्स के लिए 60 सीट होगी. एससी कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह कोर्स 3 वर्ष का होगा और 6 सेमेस्टर में पूर्ण होगा. पहले 2 साल में छात्र-छात्राएं लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे और प्रोजेक्ट वर्क करेंगे. दो साल उत्तीर्ण करने के बाद तीसरे वर्ष में बड़ी-बड़ी कंपनियां संस्थानों में छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग दिया जाएगा. इस ट्रेनिंग अवधि में प्रत्येक छात्राओं को 7500 रुपये मासिक भत्ता एक वर्ष तक मिलेगा. ट्रेनिंग के बाद लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा संबंधित प्रशिक्षु की नियुक्ति केंपस प्लेसमेंट द्वारा किसी भी कंपनी या संस्थान में कर दिया जाएगा.श्री वार्ष्णेय कालेज ने लॉजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल के साथ किये गये समझौता ज्ञापन में यह सुनिश्चित किया है कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले समस्त प्रशिक्षुओं को नौकरी दी जायेगी.


ट्रेनिंग खत्म करने वाले प्रशिक्षुओं को मिलेगी नौकरी

श्री वार्ष्णेय कालेज ने लॉजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल के साथ किये गये समझौता ज्ञापन में यह सुनिश्चित किया है कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले समस्त प्रशिक्षुओं को नौकरी दी जायेगी.कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुन गुप्ता ने बताया कि लॉजिस्टिक्स का मतलब उत्पादों को उनकी उत्पत्ति के स्थान से उपभोग के स्थान तक पहुँचाने में जितनी भी प्रक्रियायें होती हैं, जैसे भण्डारण, पारगमन, प्रबन्धन, बिलिंग, भुगतान, नवाचार सम्मलित होते हैं. इसमें माल सेवाओं एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान भी सम्मलित है. यहां यह भी स्पष्ट करना है कि लाजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल की स्थापना, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मन्त्रालय (एमएसडीई) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से की है. जिसका उद्देश्य पूरे भारत में युवाओं के बीच कौशल विकास कर उन्हें उचित रोजगार दिलाना है.

Also Read: अलीगढ़ : एएमयू हास्टल में हिन्दू युवक की पिटाई मामले में छात्रनेता को मिली जमानत, समर्थकों ने फूल माला पहनाईं
अगले दो वर्षों में बनेंगे कई लॉजिस्टिक्स पार्क

अलीगढ़ की सीमा पर ही जेवर इण्टरनेशनल एअरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यहाँ अगले दो वर्षों में लोजिस्टिक्स पार्क की स्थापना होने जा रही है. जहाँ लगभग 1500 से 2000 प्रशिक्षित लाजिस्टिक्स प्रबन्धकों की आवश्यकता होगी.अगले तीन वर्षों में लाजिस्टिक्स के क्षेत्र में अलीगढ़ मण्डल में रोजगार की अपार सम्भावना है. यह कोर्स युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी देगा .

ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी 7500 रुपये स्टाइपेन्ड

बीबीए लॉजिस्टिक्स की महत्वपूर्ण बात यह है कि तृतीय वर्ष में ही प्रशिक्षुओं को 7500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड (भत्ता) मिलना प्रारम्भ हो जायेगा. जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा और लगभग आधी फीस भी उन्हें वापस मिल जायेगी. इस कोर्स के लिए प्रति सैमेस्टर 25000 रुपये शुल्क रखा गया है. जिसमें से प्रति छात्र प्रति वर्ष 10000 रुपये लाजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल, चैन्नई को महाविद्यालय द्वारा दिये जायेंगे. जिसके बदले में यह संस्था प्रशिक्षुओं को अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायेगी. प्रशिक्षण के बाद नौकरी की भी व्यवस्था करेगी.

अलीगढ़ लॉजिस्टिक्स का बनेगा हब

श्री वार्ष्णेय कालेज में बीबीए लॉजिस्टिक्स के प्रभारी डा हरेन्द्र गौड़ ने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ होने वाला यह सातवाँ कोर्स है, लेकिन ये अन्य कोर्स से अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से रोजगार मिलेगा. मेरे लिये यह गौरव की बात है कि सरकार ने संचालन के लिए श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय को चुना है. प्रबन्ध समिति की ओर से यह आश्वस्त करता किया गया कि महाविद्यालय में सभी अवस्थापना सम्बन्धी सुविधायें निरस्तर पूर्ण कराई जा रही हैं.उम्मीद है कि एक दिन अलीगढ़ लाजिस्टिक्स का हब बनेगा और श्री वार्ष्णेय कालेज युवाओं को रोजगार देने में अव्वल स्थान पर होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version