अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास में युवक की पिटाई, पैरों में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी , वीडियो वायरल

यह वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में धारा 151 की कार्रवाई की है. सुलेमान हॉल सिविल लाइन थाना इलाके में आता है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 7:51 PM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रावास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में समुदाय विशेष के छात्रों ने सुलेमान हॉस्टल में ले जाकर दूसरे धर्म के युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. युवक को बेल्ट से मारपीट करने वाले का नाम फरमान उर्फ राहुल बताया जा रहा है. मारपीट के दौरान वायरल वीडियो में एएमयू छात्र नेता फरहान जुबैरी भी बैठा हुआ नजर आ रहा है. युवक से समुदाय विशेष के छात्रों ने पैरों से नाक भी रगड़वाई है. यह वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में धारा 151 की कार्रवाई की है. सुलेमान हॉल सिविल लाइन थाना इलाके में आता है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

करणी सेना ने कार्रवाई की मांग की

करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें एएमयू छात्रावास में एक गरीब युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. कुछ छात्र मारपीट करने वालों के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना है. जिस तरीके से युवक के साथ मारपीट की गई है, पैरों में नाक रगड़वाई गई है, इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है. वह अलीगढ़ पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो करणी सेना के कार्यकर्ता कार्रवाई कराने के लिए बाध्य होंगे. इस मामले को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्तर तक ले जाया जाएगा.

पीड़ित ने सुलेमान हाल की बताई घटना

वायरल वीडियो में जिस युवक को पीटा जा रहा है उसका नाम आकाश है. आकाश ने बताया कि वह महेशपुर गांव का रहने वाला है. एएमयू का छात्र नेता फरहान मुझे शराब पीने के लिए कह रहा था, मैंने मना किया तो वह गुस्सा हो गए. तीसरे दिन वह आया और कुछ बात करने के बहाने मुझे गाड़ी में बैठा कर ले गया. वह मुझे एएमयू के सुलेमान हॉल के कमरे में ले गए, वहां छात्रावास में 10 – 12 लड़के पहले से थे. उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट और बदतमीजी की, मेरा मोबाइल छीन लिया. पुलिस से कंप्लेंट किया तो मुझे भी थाने में बंद कर लिया. मैंने पुलिस को बताया कि मेरी गलती नहीं है. रात को 8:00 बजे मुझे छोड़ दिया, फरमान ने मेरे साथ बहुत मारपीट की है. इस दौरान मेरी वीडियो बनाई, बोले मेरे पैर पकड़, माफी मांग. बहुत ड्रामा कर रहे थे. आकाश ने बताया कि मैं लड़ाई झगड़े वाला नहीं हूं, मुझे लगातार धमकी दे रहा है.

कानून के हिसाब से होगी कार्रवाई

एएमयू कैंपस में युवक के साथ मारपीट के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्राक्टर डॉ वसीम अली खान का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. उस वीडियो की जांच कर रहे हैं, अभी यह कंफर्म नहीं हो रहा है वीडियो किस जगह का है. कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहा है, वीडियो हॉस्टल का है या यूनिवर्सिटी की किसी जगह का है. जिसके साथ मारपीट हो रही है. वह कौन व्यक्ति और मारपीट करने वाले कौन व्यक्ति हैं. इन सब की जानकारी एकत्र की जा रही है, अगर यह घटना कैंपस की है और एएमयू का कोई छात्र इंवॉल्व है. तो यूनिवर्सिटी कानून के हिसाब से उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन  क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी वीडियो के बारे में जांच की जा रही है. जो घटनाक्रम की जानकारी हुई है . उसमें आकाश और राहुल उर्फ़ फरमान में होटल को लेकर कोई विवाद हुआ था. जिसकी सूचना 22 जून को क्वार्सी पुलिस को दी गई थी. क्वार्सी पुलिस द्वारा दोनों को थाने ले जाया गया था. आकाश द्वारा इसमें कोई तहरीर नहीं दी गई थी. शांति भंग के तहत दोनों को 151 में कार्रवाई की गई थी. अगर आकाश द्वारा कोई तहरीर नए घटनाक्रम में दी जाएगी तो उस पर अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जाएगी. एएमयू प्राक्टर के मुताबिक यह दोनों युवक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नहीं है. शिकायतकर्ता आकाश से बात हुई है उससे कहा गया है कि अगर कोई तहरीर देनी है तो दे सकते हैं. जिसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अलीगढ़ न्यूज़ (Aligarh News) , अलीगढ़ हिंदी समाचार (Aligarh News in Hindi), ताज़ा अलीगढ़ समाचार (Latest Aligarh Samachar), अलीगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aligarh Politics News), अलीगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Aligarh Education News), अलीगढ़ मौसम न्यूज़ (Aligarh Weather News) और अलीगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version