Uttarakhand News: कार चलाते समय हो गई थी दुर्घटना, छात्र ने घबरा कर लगा ली फांसी
उत्तराखंड के नैनीताल से एक हैरान कर देने वाली घटना समाने आई हैं. एक स्कूली छात्र के कार चलाते समय दुर्घटना हो गई जिससे लगभग 5 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद छात्र इतना घबरा गया कि उसके फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
By Kushal Singh | August 11, 2024 11:27 AM
Uttarakhand News: नैनीताल में एक स्कूली छात्र का शुक्रवार को तेज कार चलाते समय एक्सिडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद वह छात्र इतना घबरा गया की उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें की छात्र की पहचान नैनीताल के तल्लीताल में रहने वाले निवासी देवदर्श शाह के रूप में हुई है. देवदर्श नैनीताल में रहकर पढ़ाई करता था. इस मामले में पुलिस के बताया है कि शुक्रवार को देवदर्श दमुवाढूंगा में अपने दादा-दादी से मिलने आया था. यहां आने के बाद वह कार लेकर निकल गया. रात करीब आठ बजे नैनीताल रोड पर कार ने एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी थी. हालांकि, इस दौरान किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी.
दुर्घटना के बाद लोगों ने किया पीछा तो कार छोड़कर भाग गया छात्र
इस दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने छात्र का पीछा किया जिससे वह बहुत ज्यादा घबरा गया. उसने कार को पास ही के एक होटल के पास छोड़ दिया और और भाग गया. इसके बाद भीड़ ने कार में तोड़फोड़ कर दी थी. मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने इस प्रकरण में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह जब छात्र के मामा ने कमरे का दरवाजा खोला तो वह फंदे पर लटका हुआ था. उसे फंदे से उतारकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया पर तब तक उसकी जान जा चुकी थी.
चौकी इंचार्ज फिरोज आलम इस मामले में बात करते हुए बताया कि इस सड़क दुर्घटना के बाद छात्र बहुत अधिक घबराहट हो गई थी. हमने छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नैनीताल का रहने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि छात्र के बारे में पहले पता चलता कि वह दमुवाढूंगा में है नहीं तो उसे घर पहुंचकर समझा दिया जाता, क्योंकि केस तब तक सुलझ चुका था. चौकी इंचार्ज ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि छात्र के पिता मौत की सूचना के बाद हल्द्वानी के लिए निकल गए हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सौंप दिया है.