दिव्यांग छात्र की पिटाई, प्रिंसिपल ने मांगी माफी

मामले में जब रोहित सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि उनके भाई अंशुमान सिंह 60 % से भी ज़्यादा दिव्यांग हैं.

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 12:53 AM
feature

दिया कार्रवाई का आश्वासन

रानीगंज. रानीगंज के वार्ड 88 के ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित बालकृष्ण इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली कक्षा के एक छात्र अंशुमान सिंह को स्कूल के जनरेटर चालक ने कथित तौर पर पीट दिया. इसे लेकर अंशुमान के भाई रोहित सिंह व उनके पिता नरेश कुमार सिंह रानीगंज थाने पहुंच गये और थाना प्रभारी विकास दत्त से मिल कर मामले में कार्रवाई की मांग की.

मामले में जब रोहित सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि उनके भाई अंशुमान सिंह 60 % से भी ज़्यादा दिव्यांग हैं. उनका इलाज रांची में चल रहा है और उनके पास रांची के अस्पताल के साथ आसनसोल के एक निजी अस्पताल का भी सर्टिफिकेट है, जो उनके भाई की 60 % से ज्यादा दिव्यांगता की पुष्टि करता है. रोहित सिंह का आरोप है कि उनके छोटे भाई को स्कूल के जनरेटर चालक ने बेवजह मारा है.उन्होंने कहा कि वह इसी शिकायत को लेकर रानीगंज थाना आये हैं और स्कूल जाकर प्रिंसिपल से मुलाकात करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनके भाई को मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे स्कूल के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराएंगे. रोहित सिंह ने यह भी बताया कि अंशुमान के स्कूल में दाखिले के समय ही स्कूल अधिकारियों को उसकी दिव्यांगता के बारे में सूचित कर दिया गया था, इसके बावजूद उनके भाई के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया.

वहीं, जब पीड़ित छात्र अंशुमान से बात की गयी तो उसने भी बताया कि अक्सर स्कूल के कई शिक्षक भी उस पर अत्याचार करते थे. उसने विशेष रूप से उल्लेख किया कि स्कूल के जनरेटर चालक ने उसे मारा है.

हालांकि, इस संबंध में जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है. प्रिंसिपल ने भी पुष्टि की कि अंशुमान 60% से भी ज़्यादा दिव्यांग है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसका इलाज चल रहा है.उन्होंने आशंका व्यक्त की कि हो सकता है अंशुमान ने कोई शरारत की हो, लेकिन साथ ही उन्होंने बच्चों पर हाथ उठाने पर कड़ी आपत्ति जताई. प्रिंसिपल ने कहा कि किसी को भी इस तरह से बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए. उन्होंने इस घटना के लिए माफ़ी मांगी और आश्वासन दिया कि वह जांच करेंगे,और जिसने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version