सतीघाट में फट गया पाइप, बांकुड़ा नगरपालिका की जलापूर्ति बाधित

शहर में गुरुवार सुबह से ही जलापूर्ति ठप है. बताया गया है कि बुधवार शाम को दुर्गापुर बैराज से बांकुड़ा शहर को जलापूर्ति करनेवाला मुख्य पाइप अचानक फट गया, जिससे जलापूर्ति बाधित हुई. बांकुड़ा नगरपालिका सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर बैराज से बांकुड़ा शहर को जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन बुधवार शाम शहर से सटे सतीघाट इलाके में फट गयी.

By AMIT KUMAR | May 8, 2025 9:39 PM
an image

बांकुड़ा.

शहर में गुरुवार सुबह से ही जलापूर्ति ठप है. बताया गया है कि बुधवार शाम को दुर्गापुर बैराज से बांकुड़ा शहर को जलापूर्ति करनेवाला मुख्य पाइप अचानक फट गया, जिससे जलापूर्ति बाधित हुई. बांकुड़ा नगरपालिका सूत्रों की मानें, तो दुर्गापुर बैराज से बांकुड़ा शहर को जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन बुधवार शाम शहर से सटे सतीघाट इलाके में फट गयी.

निगरानी की कमी के कारण यह घटना नहीं हुई. बांकुड़ा के नगरपालिका की चेयरपर्सन, वायस चेयरमैन और एसडीओ ने फटी पाइप लाइन के कारण मरम्मत कार्य की निगरानी कर रहे हैं. इस मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं. बांकुरा नगरपालिका ने घोषणा की है कि मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार और शुक्रवार को नगरपालिका क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में पेयजल समस्या के समाधान के लिए द्वारकेश्वर नदी पर स्थित पंप हाउस से टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version