मंत्री के दौरे के बाद दुर्गापुर बैराज की वैकल्पिक सड़क की गयी बंद

पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा को जोड़ने वाली दुर्गापुर बैराज की सड़क लंबे समय से जर्जर है और अब इसकी मरम्मत जल्द शुरू होने वाली है. मरम्मत के दौरान बड़े और छोटे वाहनों के लिए दामोदर नदी के नीचे वैकल्पिक सड़क बनायी गयी है, जिसका निर्माण बीते कुछ महीनों से चल रहा था. इस वैकल्पिक सड़क का निरीक्षण करने तीन दिन पहले राज्य के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां दुर्गापुर बैराज पहुंचे थे.

By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:57 PM
an image

दुर्गापुर.

पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा को जोड़ने वाली दुर्गापुर बैराज की सड़क लंबे समय से जर्जर है और अब इसकी मरम्मत जल्द शुरू होने वाली है. मरम्मत के दौरान बड़े और छोटे वाहनों के लिए दामोदर नदी के नीचे वैकल्पिक सड़क बनायी गयी है, जिसका निर्माण बीते कुछ महीनों से चल रहा था. इस वैकल्पिक सड़क का निरीक्षण करने तीन दिन पहले राज्य के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां दुर्गापुर बैराज पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वैकल्पिक मार्ग में पांच से छह स्थानों पर खामियों की पहचान की और विभागीय अधिकारियों को उन्हें शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. इसके तुरंत बाद प्रशासन ने वैकल्पिक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. इससे शहर में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं.

फिर से बैराज से गुजर रहे वाहन, मानसून से पहले सवाल

वैकल्पिक मार्ग बंद होने के कारण अब एक बार फिर बैराज से ही सभी प्रकार के वाहन गुजर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब वैकल्पिक सड़क की खामियां अभी दूर नहीं हुई हैं, तो बारिश शुरू होने से पहले बैराज की सड़क की मरम्मत कैसे संभव होगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विपक्ष बेवजह अच्छे कामों में अड़ंगा डाल रहा है, लेकिन बहुत जल्द खामियों को दूर कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

क्या हैं वैकल्पिक सड़क की खामियां

बताया गया कि दुर्गापुर बैराज राज्य का एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जिससे आठ जिलों के वाहन गुजरते हैं. वर्ष 1955 में बने इस बैराज की सड़क समय-समय पर मरम्मत नहीं होने से अब बुरी तरह जर्जर हो चुकी है. राज्य सरकार ने ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से एक निजी कंपनी को मरम्मत का कार्य सौंपा है, लेकिन अभी उसे आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है.

विपक्ष ने लगाया फिजूलखर्ची का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version