Home Rajya पश्चिम-बंगाल एयरपोर्ट से आ रहा एसयूवी धुपचुड़िया में पलट गया, आठ लोग हुए घायल

एयरपोर्ट से आ रहा एसयूवी धुपचुड़िया में पलट गया, आठ लोग हुए घायल

0
एयरपोर्ट से आ रहा एसयूवी धुपचुड़िया में पलट गया, आठ लोग हुए घायल

अंडाल.

दुर्गापुर के धूबचुड़िया के पास राज्यमार्ग पर हुए हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य बुरी तरह घायल हो गये. इनमें दो लोगों की हालत अस्पताल में गंभीर बतायी गयी है. एसयूवी में सवार शबनम ने बताया कि ईद के लिए उनका भाई दुबई से दो साल बाद घर लौट रहा था. उन्हें रिसीव करने को परिवार के सदस्य दमदम एयरपोर्ट पर गये थे. वहां से वे लोग निकल कर एसयूवी से अपने घर कुल्टी जा रहे थे. तभी धूबचुड़िया राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनका वाहन अन्य गाड़ी से भिड़ कर पलट गया. उनके भाई अरमान ने बताया कि हादसे में उनके वालिद को ज्यादा चोट आयी है. उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले हादसे के बाद अंडाल ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अंडाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से दो घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ा है.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version