21 को तड़के तीन बजे से शहर में मालवाही वाहनों के प्रवेश पर रोक

21 जुलाई को धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के सामने तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं के विभिन्न जिलों से कोलकाता पहुंच कर इस सभा में शामिल होने का अनुमान है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:33 AM
an image

कोलकाता. आगामी सोमवार 21 जुलाई को धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के सामने तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ताओं के विभिन्न जिलों से कोलकाता पहुंच कर इस सभा में शामिल होने का अनुमान है. ऐसे में इस दिन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. लालबाजार की ओर से गुरुवार को जारी एक निर्देशिका में बताया गया कि 21 जुलाई को होने वाली जनसभा को देखते हुए सोमवार तड़के तीन बजे से रात आठ बजे तक महानगर में सभी प्रकार के मालवाही वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. केवल जरूरी सामग्री ले जानेवाले वाहनों को ही कोलकाता में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इसके साथ ही महानगर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सेवा नियंत्रित की जायेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि अम्हर्स्ट स्ट्रीट और ब्रेबर्न रोड पर उत्तर से दक्षिण की ओर जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा. इसी तरह केसी. सेन स्ट्रीट से विवेकानंद रोड जाने के लिए विधान सरणी पर, कॉलेज स्ट्रीट, स्ट्रैंड रोड, बैंट्रिक स्ट्रीट और रवींद्र सरणी पर दक्षिण से उत्तर की ओर जानेवाले वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा. बीबी गांगुली स्ट्रीट पर पूर्व से पश्चिम की ओर और न्यू सीआइटी रोड पर पश्चिम से पूर्व की ओर जाने वाले वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया जायेगा. इसके साथ ही विक्टोरिया मेमोरियल हाउस से सटे इलाकों में पार्किंग की अनुमति नहीं दी जायेगी.

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) रूपेश कुमार ने बताया कि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किये जायेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से रवाना किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version