करंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

चटर्जीहाट थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके में फ्लैट से सामान उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 6, 2025 1:47 AM
an image

हावड़ा. चटर्जीहाट थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके में फ्लैट से सामान उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक का नाम विजय दास (40) है. वह बिहार के सासाराम का रहने वाला था. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.जानकारी के अनुसार, रामचरण सेठ रोड स्थित बहुमंजिली इमारत के तीसरे तल्ले पर रहने वाले स्वपन राय ने अपने घर का सामान नीचे उतारने के लिए तीन से चार श्रमिकों को बुलाया था. सामान को घर से निकालकर गाड़ी पर रखना था. विजय दास भी सामान उतारने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान अपार्टमेंट के ग्रिल पर विजय ने अपना हाथ रख दिया और वह करंट की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि ग्रिल पर मीटर बॉक्स से एक बिजली का तार गिर गया था. उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि वह रामराजतला इलाके में ही एक कारखाने में काम करता था. इसके अलावा वह एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के लिए सामान की ढुलाई भी करता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version