10,000 रुपये का सिक्का RBI ने नहीं, AI ने किया जारी; यहां जानें पूरी सच्चाई

10 Thousand Rupees Coin: सोशल मीडिया पर 10 हजार रुपये का सिक्का वायरल है. इसको लेकर दावा किया जा रहा है, कि यह जल्द ही बाजार में आनेवाला है. लेकिन यह खबर पूरी तरह से फेक है. जानिए इस वायरल तस्वीर का सच और RBI की आधिकारिक जानकारी.

By Rajeev Kumar | June 6, 2025 4:51 PM
an image

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें 10,000 रुपये का सिक्का दिखाया जा रहा है. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही 10 हजार रुपये का सिक्का जारी करने जा रही है. हालांकि, जब इस दावे की पड़ताल की गई, तो यह पूरी तरह फर्जी और निराधार निकला.

क्या है वायरल दावा?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि यह नया सिक्का जल्द ही बाजार में आ सकता है. एक यूजर ने पोस्ट में लिखा, “इंडिया में अब 10000 दस हजार का सिक्का लॉन्च हो रहा है, इससे कितने लोग सहमत हैं?” हालांकि, जब इस दावे की जांच की गई, तो ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई.

पड़ताल में क्या मिला?

हमने जब इस वायरल खबर की जांच की, तो पाया कि भारत सरकार ने 10,000 रुपये का सिक्का जारी करने की कोई घोषणा नहीं की है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में ऐसा कोई उल्लेख नहीं किया है.RBI की वार्षिक रिपोर्ट में यह सामने आया था कि अब 2 रुपये, 5 रुपये और 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई है. वर्तमान में चलन में मौजूद सिक्कों में 50 पैसा, 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के शामिल हैं.

सिक्कों की ढलाई कैसे होती है?

भारत में सिक्कों की ढलाई सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) द्वारा की जाती है. इसके चार टकसाल-मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में सिक्कों की ढलाई की जाती है. सिक्के ढालने के बाद उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है.

वायरल तस्वीर का सच क्या है?

इस तस्वीर की जब बारीकी से जांच की गई, तो पाया गया कि यह कोई वास्तविक तस्वीर नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनायी गई है. जब RBI की आधिकारिक वेबसाइट खंगाली गई, तो वहां भी 10,000 रुपये के सिक्के की कोई जानकारी मौजूद नहीं थी.RBI से संपर्क करने पर स्पष्ट हुआ कि न तो इस तरह का कोई सिक्का जारी किया गया है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन है.

निष्कर्ष क्या निकला?

10,000 रुपये का सिक्का जारी किये जाने का दावा निराधार और फर्जी है.

वायरल तस्वीर AI द्वारा बनायी गई है, वास्तविक नहीं.

RBI की रिपोर्ट में ऐसे किसी सिक्के की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर बिना तथ्य जांचे विश्वास ना करें.

यह भी पढ़ें: बम की तरह फट सकता है आपका फ्रिज! भूलकर भी न करें ये गलतियां

यह भी पढ़ें: WWDC 2025: ऐपल का बड़ा धमाका, इवेंट से पहले लीक हुए iOS 26 और AirPods के फीचर्स, जानिए सब कुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version