VIRAL: क्या 2025 पर पड़ी है 1941 की काली छाया? क्या इस साल होगी 1941 की तरह भारी तबाही!

2025 and 1941 Calendar | Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कैलेंडर खूब वायरल हो रहा है. ये कैलेंडर ऐसा वेसा भी नहीं बल्कि साल 1941 का है, जिसे त्रासदियों का साल कहा जाता है. लेकिन इसमें चौंकाने कि बात ये है कि साल 2025 का कैलेंडर भी बिल्कुल 1941 की तरह ही है.

By Shivani Shah | June 19, 2025 3:58 PM
an image

2025 and 1941 Calendar | Viral News: सोशल मिडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. ऐसे में इस बार एक चौंकाने वाली चीज खूब वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये बताया गया है कि साल 2025 का कैलेंडर हूबहू साल 1941 के कैलेंडर की तरह है. साल 2025 की तारीखें और दिन एकदम हूबहू 1941 की तरह है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि 1941 और 2025 में अब तक हुए कई हादसे और मामले एक जैसे ही हैं.

क्या 2025 और 1941 का कैलेंडर एक जैसा है?

जी हां, ये एकदम सच बात है कि साल 1941 और 2025 का कैलेंडर एक जैसा है. जिसे देख कर हर कोई हैरान है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब दो सालों के कैलेंडर मेल खा रहे हो. यानी कि कुछ दशकों में ऐसा हो सकता है कि किसी साल कैलेंडर किसी पुराने साल से मिलता-जुलता हो. यानी वही दिन वही तारीख एक ही जैसे हो सकते हैं.

क्यों है साल 1941 और 2025 का कैलेंडर एक जैसा?

दरअसल, 1941 और 2025 दोनों ही साल गैर-लीप वर्ष है. दोनों ही साल की शुरुआत बुधवार से हुई है. जानकारी के अनुसार, हर 28 साल में कैलेंडर का ऐसा चक्र दोहराया जाता है. क्योंकि, इसी चक्र में ही ग्रेगोरियन कैलेंडर में सप्ताह के दिन और तारीखें दोहराती हैं. इसलिए साल 1941 और साल 2025 के कैलेंडर दिखने में एक जैसे ही है.

क्या दोनों सालों में एक जैसी घटना घटी?

दोनों सालों में घटी घटनाओं के बारे में बात करें तो 1941 को त्रासदियों का साल भी कहा जाता है. यह साल द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) का निर्णायक और भयानक साल था. इसी साल सोवियत संघ पर जर्मनी ने हमला किया था. पर्ल हार्बर पर जापान ने हमला किया था. जिसके बाद अमेरिका और रूस भी युद्ध में कूद गए थे. अमेरिका और रूस दोनों ही देश सीधे-सीधे युद्ध में शामिल थे. इस युद्ध का सबसे ज्यादा बुरा असर अफ्रीका,एशिया और यूरोप पर पडा.

वहीं, साल 2025 कि बात करें तो पिछले तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भी सैन्य संघर्ष चला. वहीं, इजरायल-हमास के बीच सीजफायर होने के बाद अब इजरायल और ईरान के बीच युद्ध शुरू हो गया है. ऐसे में इस साल के युद्ध में भी दो महाशक्तियां रूस और अमेरिका शामिल है. रूस जहां यूक्रेन से प्रत्यक्ष रूप से लड़ रहा है तो वहीं अमेरिका इजरायल-ईरान युद्ध में ईरान के खिलाफ सामने आ चूका है. ऐसे में इस साल भी यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट तक युद्ध की चपेट में है.

ऐसे में अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे इस 1941 के कैलेंडर को देख हर कोई डरा हुआ है कि कहीं 1941 की तरह ही 2025 भी युद्ध की चपेट में न आ जाये.

आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

यह भी पढ़ें: सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version