BSNL के इन 6 धमाकेदार प्लान्स में मिलेंगे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹200 से भी कम

BSNL ₹200 से कम कीमत में कई बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं. इन प्लान्स में कम अवधि के डेटा, कॉलिंग और वैलिडिटी की जरूरत वाले यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये प्लान्स अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं. आइए जानते हैं.

By Ankit Anand | June 27, 2025 10:16 AM
an image

BSNL Recharge Plan: देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज भी सस्ते प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. निजी कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए अपने रिचार्ज प्लान्स के बाद भारी संख्या में यूजर्स इस सरकारी कंपनी की ओर रुख कर रहे हैं. 

पूरे देश में मजबूत कनेक्टिविटी और ग्रामीण इलाकों में बेहतर पहुंच के साथ BSNL के 200 रुपये से कम कीमत वाले प्रीपेड रिचार्ज पैक खासतौर पर बजट में रहने वाले और कम अवधि के यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किए जाते हैं. आज हम आपको BSNL की तरफ से आने वाले ऐसे 6 प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम हैं और काफी बढ़िया बेनिफिट्स यूजर्स को देती हैं.

BSNL का ₹107 वाला प्लान

यह प्लान 35 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कुल 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है. इसके अलावा इसमें 200 मिनट तक फ्री वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग समेत) की सुविधा भी मिलती है. फ्री कॉल खत्म होने के बाद स्थानीय कॉल पर ₹1 प्रति मिनट, STD कॉल पर ₹1.30 प्रति मिनट और SMS पर 80 पैसे प्रति मैसेज का शुल्क लागू होगा.

BSNL का ₹141 वाला प्लान 

इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों तक हर दिन 1.5GB डेटा का लाभ मिलता है. इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 200 SMS की सुविधा भी दी जाती है. तय डेटा और SMS की सीमा खत्म होने के बाद कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: BSNL Q-5G के सस्ते प्लान्स देख निजी कंपनियों की हुई बोलती बंद, रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत

BSNL का ₹147 वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को कुल 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. तय लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग की सुविधा भी मिलता है. प्लान की वैधता 30 दिन है.

BSNL का ₹149 वाला प्लान

यह प्लान 28 दिनों के लिए रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा देता है. बजट में बेहतरीन ऑल-राउंडर प्लान माना जा रहा है.

BSNL का ₹197 वाला प्लान

इस प्लान की वैधता 70 दिन है जिसमें शुरुआती 15 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इसके बाद शेष अवधि में सिर्फ 50MB प्रतिदिन की स्पीड मिलती है. पहले 15 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है.

BSNL का ₹199 वाला प्लान

यह एक और किफायती प्लान है जो यूजर्स को बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी प्रदान करता है. इस प्लान की वैधता 30 दिन की है और इसमें रोजाना 2GB तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है. तय सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है. इसके अलावा, प्लान की वैधता अवधि तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: BSNL ने कर दी निजी कंपनियों की हवा टाइट, लाया साल भर वाला सस्ता प्लान, मिलेगा 600GB डेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version