Jio से सिर्फ ₹1 कम में Airtel दे रहा 84 दिनों के लिए Free Netflix और अनलिमिटेड डेटा, देखें कीमत

Airtel Recharge Plan: एयरटेल और जियो के 1798 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान्स के बीच सिर्फ 1 रुपये का अंतर है. हालांकि, एयरटेल अपने प्लान के साथ 84 दिनों के लिए फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. इस प्लान में कुल 252GB डेटा आपको को मिल जाता है. यदि आप 5G सर्विस वाले एरिया में रहते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी सुविधा मिलेगी.

By Ankit Anand | July 8, 2025 12:10 PM
an image

Airtel Recharge Plan: देश की 2 सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है. दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान्स ऑफर करती है. कंपनियां अपने प्लान्स को इस तरह से तैयार करते हैं कि यूजर्स को कॉलिंग और डेटा का भरपूर लाभ मिल सके. इनमें कुछ ऐसे प्लान भी शामिल हैं जिनकी कीमत लगभग एक जैसी है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स में बड़ा फर्क है.

उदाहरण के तौर पर, जियो का ₹1799 और एयरटेल का ₹1798 वाला प्लान को ही देख लीजिए. दोनों में केवल ₹1 का अंतर है लेकिन एयरटेल अपने प्लान में 84 दिनों के लिए मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन देता है. इसके अलावा, इस प्लान के तहत यूजर को कुल 252GB डेटा की सुविधा मिलती है. आइए इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Airtel का ₹1798 वाला प्लान

एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी देता है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. कुल डेटा की बात करें तो इस प्लान में 252GB डेटा मिलता है. यदि आप 5G सर्विस वाले एरिया में रहते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी सुविधा मिलेगी. इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है. इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. साथ ही, ग्राहक Airtel Xstream ऐप के जरिए फ्री में मूवी, टीवी शोज और लाइव चैनल्स का आनंद उठा सकते हैं.

Jio का ₹1799 वाला प्लान

जियो का यह प्लान 84 दिनों तक चलता है. इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3GB डेटा के हिसाब से टोटल 252 जीबी डेटा मिलता है. एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. जियो इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रहा है. यह प्लान जियो अनलिमिटेड ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar (मोबाइल/टीवी) का ऐक्सेस मिलता है. साथ ही इसमें कंपनी जियो टीवी भी फ्री दे रही है. यह प्लान जियो एआई क्लाउड पर 50GB का फ्री स्टोरेज भी ऑफर करता है.

Airtel के ये प्लान्स खत्म कर देंगे हर महीने रिचार्ज की टेंशन, 365 दिनों तक मिलेंगे जबरदस्त फायदे

BSNL ने अमरनाथ यात्रियों को दिया तोहफा, मात्र ₹196 में पेश किया यात्रा सिम, जानें खासियत

24 घंटे के लिए चाहिए अनलिमिटेड डेटा? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं सबसे खास, जान लें कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version