Wi-Fi के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल लपेटने से बढ़ जाती है इंटरनेट स्पीड? जानें वायरल फोटो के पीछे की हकीकत

सोशल मीडिया के X (पहले ट्विटर) पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में Wi-Fi राउटर को तीन तरफ से एल्युमिनियम फॉयल से ढका हुआ दिखाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा करने से Wi-Fi की स्पीड बढ़ जाती है. इस पोस्ट को अब तक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. आइए जानते हैं इस वायरल फोटो की हकीकत.

By Ankit Anand | July 11, 2025 4:39 PM
an image

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. तस्वीर में एक Wi-Fi राउटर को लेकर किया गया दावा लोगों को हैरान कर रहा है. इस फोटो में एक यूजर ने वाई-फाई राउटर को तीनों तरफ से एल्युमिनियम फॉयल से ढका हुआ दिखाया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है “अपने वाई-फाई राउटर को एल्युमिनियम फॉयल से कवर करिए और बाद में मुझे धन्यवाद दीजिए.”

यह फोटो सामने आने के बाद लोगों के बीच सवालों की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने इस तरीके के बारे में यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या सच में इससे इंटरनेट स्पीड में फर्क पड़ेगा या नहीं तो वहीं कुछ लोग इसे सिर्फ एक सस्ता ट्रिक मान रहे हैं. कुल मिलाकर, इस फोटो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन अभी तक कोई साफ जवाब नहीं मिला है कि ऐसा करने से क्या सच में Wi-Fi की स्पीड बढ़ जाएगी

X पर दिखा यह वायरल फोटो  

X पर @kirawontmiss नामक यूजर ने एक फोटो शेयर करते हुए सवाल पूछा “क्या यह वाकई काम करता है?” इस पोस्ट को अब तक 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और 5000 से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं.

एल्युमिनियम फॉयल को Wi-Fi के पीछे रखने से क्या होता है?

देखिए सबसे पहले आपको बता दें कि Wi-Fi राउटर की स्पीड बढ़ाने के लिए उसके पीछे एल्युमिनियम फॉयल लगाना कोई परमानेंट और पूरी तरह प्रभावी सॉल्यूशन नहीं है. एल्युमिनियम फॉयल केवल एक रिफ्लेक्टिव सरफेस की तरह काम करता है. यह बिखरते सिग्नलों को दीवारों में समा जाने या बाहर जाने से रोकता है. यानी ऐसा करने पर सिग्नल केवल एक दिशा में ही तेज होगा क्योंकि एल्युमिनियम फॉयल सिग्नल को पीछे की ओर से रोककर आगे की ओर मोड़ देता है.

इसका असर यह होता है कि जिस दिशा में फॉयल नहीं होती वहां सिग्नल थोड़े मजबूत हो सकते हैं लेकिन बाकी इलाकों में कवरेज कमजोर पड़ सकता है. बेहतर होगा कि आप वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर जैसे प्रोफेशनल और परमानेंट समाधान का इस्तेमाल करें जिससे पूरे क्षेत्र में बैलेंस्ड और बेहतर नेटवर्क कवरेज मिल सके.

स्लो इंटरनेट से मिलेगा छुटकारा! बस अपना लें ये ट्रिक, सेकेंड्स में डाउनलोड होंगी फिल्में

YouTube से कमाई हुई और भी मुश्किल! मोनेटाइजेशन पॉलिसी के बाद अब हटेगा 10 साल पुराना फीचर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version