MWC 2024 में शोकेस किया गया ये शानदार कॉन्सेप्ट डिवाइस, यहां देखें पूरी लिस्ट
All Launched Phones and Gadgets in MWC 2024: लेनोवो ट्रांसपेरेंट लैपटॉप कंसेप्ट, मोटोरोला वेयरेबल फोन ब्रासलेट, सैमसंग फ्लेक्सिबल ब्रासलेट फोन, टेक्नो डाइनेमिक 1 रोबोट डॉग, टी-मोबाइल एआई असिस्टेंट फोन और एक्सपैनसो होलोग्राफिक एआर कंटैक्ट लेंस जैसे कंसेप्ट डिवाइसेज को शोकेस किया गया.
By Vikash Kumar Upadhyay | March 3, 2024 8:36 PM
All Launched Phones and Gadgets in MWC 2024: एमजडबल्यूसी 2024 इंवेट का आयोजन 26 फरवरी से शुरू हुआ और 29 फरवरी तक चला. इस दौरान मोबाइल दुनिया के इस सबसे बड़े इवेंट में हमें एक से बढ़कर एक नई तकनीक देखने को मिले. इसमें से तो कई ऐसी तकनीक थी, जो फ्यूचरिस्टिक थी. जिसे इस इवेंट में सिर्फ एक कंसेप्ट डिवाइस के तौर पर शोकेस किया गया था. बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट थे जिसे इस इवेंट में लॉन्च भी किया गया, तो ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बतानेत वाले है कि एमडबल्यूसी 2024 इवेंट में कितने डिवाइसेज को शोकेस और लॉन्च किया गया, तो इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.