अब 60 मिनट में ड्रोन लाएगा आपका iPhone, Amazon ने शुरू की नई सर्विस
अब Amazon से स्मार्टफोन ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आपको 4 दिन या 1 हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब आपका स्मार्टफोन ऑर्डर करने के 60 मिनट यानी 1 घंटे के अंदर ही आप तक पहुंच जाएगा. जी हां, ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन जल्द ही अपनी नई एयर सर्विस की शुरुआत करने वाली है. जिसमें स्मार्टफोन ऑर्डर करने पर ड्रोन के जरिए 60 मिनट के अंदर ग्राहक तक पहुंचाए जाएंगे.
By Shivani Shah | May 22, 2025 6:44 PM
ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच फास्ट डिलीवरी करने को लेकर होड़ मची हुई है. सभी कंपनियां इसे लेकर काम कर रही हैं. वहीं, सबसे बड़ी ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) ने भी फास्ट डिलीवरी को लेकर एक अनोखा रास्ता ढूंढ लिया है. अब कंपनी स्मार्टफोन्स की डिलिवरी ड्रोन कर जरिए करने वाली है. जिसमें 60 मिनट के अंदर ग्राहक तक उनका स्मार्टफोन पहुंच जाएगा. इस एयर सर्विस में कंपनी फिलहाल iPhone, Samsung Galaxy, Apple Airtag, Airpod और Ring Doorbell जैसे गैजेट्स की डिलीवरी ड्रोन के जरिए करने वाली है. इसके लिए अमेजन को U.S.FAA की भी मंजूरी मिल गई है. हालांकि, ये सर्विस फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध है. भारत में अभी इस सर्विस को नहीं लाया गया है.
बता दें कि, साल 2022 में ही अमेजन ने अपनी ड्रोन सर्विस Prime Air की शुरुआत की थी. लेकिन इस सर्विस को सिर्फ अभी अमेरिका में ही शुरू किया गया है. खास तौर पर अमेजन की ये सर्विस Phoenix, Arizona, College Station और Texas में ही उपलब्ध है. इस सर्विस के तहत आईफोन या सैमसंग के स्मार्टफोन ऑर्डर करने पर ड्रोन सीधे दिए गए लोकेशन पर डिलीवर करेगा या फिर ग्राहक के आंगन में.
केवल दिन में होगी ड्रोन डिलीवरी
हालांकि, अमेजन की ये ड्रोन सर्विस को लेकर भी कुछ शर्ते हैं. अमजेन ड्रोन डिलीवरी सिर्फ दिन के उजाले में ही करेगा. साथ ही मौसम अच्छा होने पर ही ड्रोन से डिलीवरी की जाएगी. अमेजन का ये ड्रोन सर्विस रात के अंधेरे में या फिर खराब मौसम में काम नहीं करेगा. इसके अलावा लोकेशन भी अच्छी होनी चाहिए. जिससे ड्रोन आसानी से लोकेशन पर पहुंच सकें और सफ लैंडिंग कर पैकेज उतार सके.