Apple Let Loose Event: 7 मई को ऐपल का खास इवेंट, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स
Apple Let Loose Event: कंपनी ने ऐपल हब नाम के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है. इसमें ऐपल के इस स्पेशल इवेंट के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानतें हैं-
By Rajeev Kumar | May 6, 2024 12:50 PM
Apple Let Loose Event : ऐपल 7 मई को एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट को लेकर कंपनी ने अपनी एक पोस्ट भी शेयर की है, और इसकी इमेज में ऐपल पेंसिल दिखी जा सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्चुअल इवेंट का फोकस आईपैड हो सकता है. यह इवेंट ऑनलाइन होगा, जिसकी टाइमिंग 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट रखी गई है.
कहां देखा जा सकता है ऐपल इवेंट?
ऐपल लेट लूज इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट ऐपल टीवी ऐप पर भी देखा जा सकेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल अपने इस इवेंट में आईपैड एयर और आईपैड प्रो 2024 लॉन्च कर सकता है. आईपेड प्रो में कंपनी कुछ बड़े बदलाव पेश कर सकती है, जिसमें एक OLED डिस्प्ले, अपडेटेड M3 चिपसेट, मैजिक कीबोर्ड, नयी ऐपल पेंसिल, और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है.
Apple will hold an #AppleEvent on May 7 at 7 a.m. PT
New iPads and a new Apple Pencil are expected to be announced! Are you excited? pic.twitter.com/3T90wO7PeS
Apple का नया आईपैड (ipad) दो साइज में आ सकता है. इसमें एक 11 इंच के डिस्प्ले आकार में और दूसरा, 12.9 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. iPad Pro 2024 में कंपनी OLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है. इस टैबलेट के बारे में सामने आयी अब तक की जानकारी के मुताबिक, iPad Pro 2024 मॉडल्स का डिजाइन पुराने टैब्स की तुलना में पतला होगा और इसका कैमरा बंप भी रीडिजाइन किया गया है.