AC: गर्मियां आ चुकी है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे बिजली के बिल में भी इज़ाफा होना तय है, क्योंकि एयर कंडीशनर पर काम का बोझ बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को या तो ठंडक में समझौता करना पड़ता है या फिर भारी-भरकम बिजली बिल भरने के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है.
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप अपने एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं? जी हां, कुछ आसान तरीकों को अपनाकर न सिर्फ एसी की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है, बल्कि ठंडक भी बनी रहेगी और खर्च भी कम होगा. आइये जानते हैं ऐसे पांच कारगर टिप्स जो आपके AC की एफिशिएंसी बढ़ाने, बेहतर कूलिंग देने और बिजली के बिल में कटौती करने में मदद करेंगे.
AC चलाते समय सही तापमान सेट करें
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि एसी को सबसे कम तापमान (जैसे 16 डिग्री) पर सेट करने से कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा, लेकिन यह एक बड़ी गलतफहमी है. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) के अनुसार, AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना न केवल शरीर के लिए ज्यादा आरामदायक है, बल्कि यह ऊर्जा की बचत के लिहाज से भी आदर्श माना जाता है.
असल में, एसी के तापमान को हर एक डिग्री कम करने से आपकी बिजली की खपत करीब 6 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. यानी अगर आप 24 की बजाय 16 डिग्री पर एसी चलाते हैं, तो आपका बिजली बिल तेजी से बढ़ सकता है.
यह भी पढ़े: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान
इसलिए अगर आप अपने कमरे को ‘एसी वाला शिमला’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो थोड़ा रुकिए. बेहतर होगा कि एसी का तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच रखें. इससे न सिर्फ आपको एक सुखद वातावरण मिलेगा, बल्कि आपका एसी भी ज्यादा देर तक सही तरीके से काम करेगा और बिजली बिल में भी राहत मिलेगी.
AC की नियमित फिल्टर सफाई और सर्विसिंग जरूरी
गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर की प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए उसके फिल्टर की नियमित सफाई और समय-समय पर सर्विसिंग बेहद जरूरी है. चाहे विंडो एसी हो या स्प्लिट एसी, उसका कंडेंसर यूनिट आमतौर पर बाहर लगा होता है, जहां धूल और गंदगी आसानी से जमा हो जाती है. यही नहीं, कमरे के अंदर की धूल भी फिल्टर में पहुंचकर उसे जाम कर देती है. इससे एसी की कूलिंग क्षमता प्रभावित होती है और बिजली की खपत बढ़ जाती है.
दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें
एसी की एफिशिएंसी को बनाए रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि कमरे की खिड़कियां और दरवाजे हमेशा बंद रहें. अगर ठंडी हवा बाहर निकलती है तो एसी को तय तापमान तक पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में दरवाजों पर डोर क्लोजर लगवाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
पंखा चलाएं
अगर आप सोच रहे हैं कि एसी के साथ पंखा चलाना क्यों जरूरी है, तो इसका सीधा सा जवाब है – बेहतर कूलिंग और कम बिजली बिल. कमरे में ठंडी हवा को तेजी से फैलाने और सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए सीलिंग फैन को मीडियम स्पीड पर चलाएं. इससे न सिर्फ एसी की क्षमता बढ़ती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है. तो इस गर्मी, एसी के साथ पंखा भी जरूर चलाएं और स्मार्ट कूलिंग का आनंद लें.
टाइमर का करें इस्तेमाल
गर्मी में एसी राहत जरूर देता है, लेकिन लगातार चलाने से बिजली का बिल भी बढ़ता है. ऐसे में एक आसान तरीका है – एसी के टाइमर फंक्शन का इस्तेमाल. सोने से पहले टाइमर सेट कर दें, ताकि 1 या 2 घंटे बाद एसी अपने आप बंद हो जाए. इससे न सिर्फ कमरे का तापमान आरामदायक रहेगा, बल्कि पूरी रात एसी चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आप चैन की नींद ले सकेंगे. दिन में भी एसी को लगातार चलाने से बचें. तय समय के लिए टाइमर सेट करें ताकि एसी को भी ब्रेक मिले और उसके पुर्जों पर ज्यादा दबाव न पड़े. यह तरीका बिजली की खपत कम करने के साथ-साथ एसी की उम्र भी बढ़ाता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?