बिहार-झारखंड में जियो का जलवा: मार्च 2025 में जोड़े 3.70 लाख नए ग्राहक, BSNL को लगा झटका

Jio News: मार्च 2025 की TRAI रिपोर्ट में खुलासा- बिहार-झारखंड में जियो ने जोड़े 3.70 लाख नए ग्राहक, 5G FWA में 93% मार्केट शेयर, जबकि BSNL को झेलनी पड़ी बड़ी गिरावट.

By Rajeev Kumar | May 8, 2025 10:01 PM
an image

TRAI रिपोर्ट में खुलासा – 5G FWA में जियो (Reliance Jio) का 93% कब्जा, एयरटेल-वोडाफोन आइडिया को भी मिली बढ़त

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की मार्च 2025 रिपोर्ट में बिहार-झारखंड सर्किल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए केवल मार्च महीने में 3.70 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, एयरटेल और वोडा-आइडिया को भी बढ़त मिली है, जबकि बीएसएनएल को झटका लगा है.

जियो का रिकॉर्ड प्रदर्शन

फरवरी 2025 में जियो के बिहार सर्किल में 4.13 करोड़ ग्राहक थे, जो मार्च में बढ़कर 4.17 करोड़ हो गए. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, अकेले मार्च में 3.70 लाख नए उपभोक्ता जियो से जुड़े, जिससे जियो की स्थिति और मजबूत हो गई.

एयरटेल और वोडा-आइडिया को भी फायदा

भारती एयरटेल ने इस सर्किल में मार्च महीने में 2.01 लाख नए ग्राहक जोड़े. वहीं वोडाफोन आइडिया को 70,808 ग्राहकों की बढ़त मिली, जो इस प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में उनके लिए राहत की खबर है.

BSNL को घाटा

TRAI की रिपोर्ट बताती है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को 10,557 मौजूदा ग्राहक खोने पड़े. फरवरी में जहां बीएसएनएल के 57.82 लाख ग्राहक थे, मार्च में यह संख्या घटकर 57.71 लाख रह गई.

5G FWA में जियो का दबदबा

सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) में जियो का 93% मार्केट शेयर है, जबकि एयरटेल सिर्फ 7% पर सिमट गया है. यह दिखाता है कि भले ही बिहार-झारखंड की मोबाइल टेली डेंसिटी देश में सबसे कम (57.23%) है, लेकिन यह क्षेत्र 5G FWA में मेट्रो शहरों को भी पछाड़ रहा है.

क्या है टेली डेंसिटी?

TRAI के मुताबिक, मार्च 2025 में बिहार-झारखंड सर्किल में कुल 6.30 लाख नए ग्राहक मोबाइल नेटवर्क से जुड़े. इसके बावजूद, टेली डेंसिटी मात्र 57.23% रही, जो देशभर में सबसे कम है. इसका अर्थ है कि यहां अभी भी बहुत बड़ी आबादी मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित है, लेकिन FWA के जरिए डिजिटल कनेक्टिविटी तेजी से फैल रही है.

यह भी पढ़ें: Airtel, Jio, BSNL और Vi को सरकार का सख्त आदेश, सुरक्षित नेटवर्क को लेकर करने होंगे ये काम

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version