Bizarre: महिला कर रही थी शॉपिंग और पैरों के नीचे से निकल गई जमीन, देखें VIDEO

Bizarre Video: सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही एक महिला के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. यह हादसा वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया.

By Rajeev Kumar | April 1, 2024 1:36 PM
feature

Bizarre : शॉपिंग करने भला किसे अच्छा नहीं लगता! मॉल में जाना और अपनी पसंद की चीजों को एक-एक कर चुनना और अपने कार्ट में डालना. यह सब कुछ तब तक अच्छा लगता है जब तक काेई घटना न घट जाए. हम आपके लिए यही दुआ मांगेंगे कि जो इन महिला के साथ हुआ, वह किसी के साथ न हो.

पैरों के नीचे से ढह गई जमीन

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी शॉपिंग मॉल में शॉपिंग कर रही होती है. सब कुछ ठीक चल रहा होता है कि अचानक उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल जाती है. जी हां, महिला के पैरों के नीचे जमीन धंस जाती है और वह उसमें समा जाती है.

Bizarre: डिजिटल इंडिया में भिखारी ने गले में लटकाया QR कोड, अब छुट्टे का बहाना नहीं कर पाएंगे आप

मच गई अफरा-तफरी

शॉपिंग माॅल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उसके एक सेंटर के फ्लोर का फर्श अचानक ढह गया और एक महिला उसमें जमींदोज हो गई. फ्लोर ढहने के समय नीचे की मंजिल पर काम कर रहा एक कंस्ट्रक्शन लेबरर और महिला, दोनों फंस गए. बाद में उन्हें आपातकालीन कर्मचारियों ने बचाया और पास के अस्पताल पहुंचाया.

मॉल के सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया सब

हैरतअंगेज यह मामला चीनी शहर झेंजियांग का बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में घायल दोनों लोगों की हालत स्थिर है. मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में हुआ यह हादसा वहां लगे सिक्योरिटी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया. सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में महिला अपने हाथों में कुछ बैग्स लिये नजर आ रही है. इस दौरान अचानक जमीन का हिस्सा नीचे ढह जाता है और वह महिला भी उसी में समा जाती है.

VIRAL: डिजिटल इंडिया से इंस्पायर इस बंदे ने टी-शर्ट पर प्रिंट कराया Qr Code, स्कैन करने पर लोगों के उड़े होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version