₹8 से भी कम खर्च पर ये कंपनी दे रही डेली 2GB डेटा, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी
BSNL Cheapest Recharge Plan: अगर आप BSNL यूजर हैं तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, कंपनी ने 8 रुपये से भी डेली के कम खर्च पर सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है. जिसमें हर दिन अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 2GB डेटा का फायदा भी मिलेगा.
By Shivani Shah | June 6, 2025 8:58 AM
BSNL Cheapest Recharge Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL आए दिन ऐसे रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करते रहती है, जो कम कीमत पर बेनेफिट्स से भरे होते हैं. ऐसे में एक बार फिर BSNL ने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio-Airtel की नींद उड़ा दी है. BSNL अपने ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान ले आया है, जो सस्ता होने के साथ-साथ बेनेफिट्स से भरपूर है. अगर आप भी BSNL यूजर हैं तो फिर ये खबर आपके लिए बड़े काम का है. तो फिर चलिए जानते हैं BSNL के नए प्लान के बारे में.
BSNL 229 रुपये वाला प्लान
BSNL अपने यूजर्स को सिर्फ 229 रुपये में प्लान ऑफर कर रहा है. सिर्फ 229 रुपये में कंपनी अपने यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है. 30 दिनों के लिए यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही डेली के 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि हर दिन के हिसाब से 8 रुपये से भी कम खर्च में यूजर्स को अच्छी खासी सुविधा मिलेगी.
Jio-Airtel के मंथली प्लान आते हैं महंगे
वहीं, प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio-Airtel कि बात करें तो Jio का 2GB वाला मंथली प्लान 349 रुपये में आता है और Airtel 379 रुपये में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. जिसमें एयरटेल यूजर्स को 2GB डेली डेटा का फायदा मिलता है.