BSNL यूजर्स की निकल पड़ी, जल्द शुरू होने वाली है फ्लैश सेल, जानें क्या-क्या मिलेंगे बेनिफिट्स

BSNL ने आने वाले दिनों में एक फ्लैश सेल की ओर इशारा किया है जिसमें आकर्षक ऑफर्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है. कंपनी ने एक वीडियो क्लिप साझा की है जिसमें लिखा है "कुछ बड़ा होने वाला है! क्या आप अनएक्सपेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं?"

By Ankit Anand | June 27, 2025 4:46 PM
an image

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है. कंपनी ने अपने आगामी फ्लैश सेल को लेकर सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी टीजर जारी किया है, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता बढ़ गई है. हालांकि कंपनी ने सेल की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे “जल्द आ रही है” बताया गया है. शुरुआती हिंट्स के मुताबिक, इस सेल में फ्री डाटा ऑफर्स, ब्रॉडबैंड प्लान्स पर छूट या अन्य आकर्षक सुविधाएं शामिल हो सकती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस आगामी फ्लैश सेल की डिटेल्स के बारे में.

BSNL ने X पर दी जानकारी 

बीएसएनएल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए भारत में शुरू होने वाली एक फ्लैश सेल का इशारा दिया है. कंपनी ने इसके साथ एक वीडियो क्लिप भी साझा की है जिसमें लिखा है “कुछ बड़ा होने वाला है! क्या आप अनएक्सपेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं?”

यह भी पढ़ें: BSNL के इन 6 धमाकेदार प्लान्स में मिलेंगे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹200 से भी कम

हालांकि, इस फ्लैश सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है जिससे इसकी शुरुआत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल पोस्ट में सिर्फ ‘coming soon’ का जिक्र किया गया है. बीएसएनएल ने अपने यूजर्स से सेल के समय मिलने वाले ऑफर्स को लेकर अंदाजा लगाने को कहा है. 

BSNL ने शुरू की 5G सर्विस 

खोई हुई पहचान वापस पाने की कोशिश में BSNL ने हाल ही में कई नए कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपने 5G नेटवर्क की आधिकारिक लॉन्चिंग की घोषणा की है जिसे ‘Q-5G’ के नाम से ब्रांड किया गया है. BSNL की यह नई सेवा कंपनी की तकनीकी दिशा का प्रतीक मानी जा रही है, जो “पावर, स्पीड और फ्यूचर” को दर्शाती है. इसके साथ ही कंपनी ने पोस्टपेड और प्रीपेड सिम कार्ड की होम डिलीवरी भी शुरू की है.

यह भी पढ़ें: BSNL लाया Self-KYC और होम डिलीवरी, जानें कैसे करें ऑनलाइन रिक्वेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version