यह नई पहल न केवल करोड़ों यूजर्स के लिए किफायती 5G सेवा की उम्मीद लेकर आई है, बल्कि निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए BSNL ने फिलहाल दो प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं जिनकी कीमत 999 रुपए और 1499 रुपए प्रति माह रखी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं इन प्लान्स में क्या-क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं.
BSNL Q-5G FWA के प्लान्स
BSNL ने अपने नए Q-5G FWA ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इनमें 999 रुपये वाला प्लान यूजर्स को अधिकतम 100 Mbps की स्पीड देता है जबकि 1499 रुपये वाला प्लान 300 Mbps तक की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराता है. हालांकि, इन प्लान्स में डेटा लिमिट को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इन पर फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) लागू हो सकती है. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी.
यह भी पढ़ें: BSNL ने कर दी निजी कंपनियों की हवा टाइट, लाया साल भर वाला सस्ता प्लान, मिलेगा 600GB डेटा
इन शहरों में जल्द होगी सेवा शुरू
बीएसएनएल ने अपनी Q-5G FWA सेवा की शुरुआत हैदराबाद से कर दी है. कंपनी का लक्ष्य है कि सितंबर 2025 तक इस सेवा को बेंगलुरु, पुणे, चंडीगढ़, पांडिचेरी, विशाखापत्तनम और ग्वालियर सहित कई अन्य शहरों में भी शुरू कर दिया जाएगा.
बिना सिम के कैसे काम करती है BSNL Q-5G FWA?
यह सेवा एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर और जियो एयरफाइबर की तरह होगी जहां बिना सिम कार्ड या वायर के 5G इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए बीएसएनएल यूजर्स को घर की छत पर एक कस्टमर प्रिमाइसेस इक्विपमेंट (CPE) लगाना होगा. यह डिवाइस बीएसएनएल के 5G सिग्नल को कैच करेगा और घर के अंदर मौजूद राउटर को इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाएगा. इस तरह यूजर्स को बिना किसी ऑप्टिकल फाइबर या वायरिंग के तेज और सुचारु इंटरनेट सेवा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: BSNL ने कस ली कमर! पेश किया 65 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, कीमत मात्र…