BSNL 5G: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपनी 5G सेवा की लॉन्चिंग की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने अपनी 5G सर्विस के आधिकारिक नाम की घोषणा भी कर दी है. हाल ही में BSNL ने सोशल मीडिया पर यूजर्स से नए 5G सेवा के नाम सुझाने का आग्रह किया था. अब कंपनी ने यह एलान कर दिया है कि उसकी 5G सेवा का नाम Q-5G यानी Quantum 5G होगा.
यह एलान BSNL इंडिया ने अपने एक्स (X) हैंडल के जरिए किया है. BSNL ने अपने लाखों यूजर्स का आभार जताया. BSNL ने पोस्ट में जानकारी दी कि उन्होंने BSNL Q-5G (Quantum 5G) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल
देशी तकनीक पर भरोसे के साथ यह पहल आगे बढ़ रही है. मई 2023 में बीएसएनएल ने टेलीकॉम उपकरणों की स्थापना के लिए Ericsson को कॉन्ट्रैक्ट दिया था जबकि मोबाइल टावरों की इंस्टॉलेशन का जिम्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क्स को सौंपा था. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने इन नए 4G मोबाइल टावरों के रखरखाव के लिए अगले 10 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
You named It. We made it happen!
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 18, 2025
Introducing THE BSNL Q-5G – Quantum 5G.
A Big THANK YOU to each and every one of you for your incredible support and enthusiastic participation.
Because of you, we now have a name that reflects the power, speed, and future of BSNL's 5G network.… pic.twitter.com/m7UIMuFceh
यह भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज देखने का Jio ने कर दिया जुगाड़, इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar
BSNL 5G की कितनी होगी कीमत?
इस बीच, बीएसएनएल ने भारत के कुछ चुनिंदा सर्किलों में Quantum 5G FWA सेवा की शुरुआत की है. बीएसएनएल का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी 5G FWA सेवा है जिसमें न सिम की जरूरत है और न ही तारों की. टेलीकॉम ऑपरेटर के अनुसार, Quantum 5G FWA सेवा केवल हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराएगी. भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹999 प्रति माह रखी गई है.
1 लाख और नए 4G टावर लगाए जाएंगे
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने हाल ही में घोषणा की है कि बीएसएनएल देशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपने दूसरे चरण के तहत 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर स्थापित करने की योजना बना रहा है. फिलहाल दूरसंचार विभाग (DoT) इस योजना के अगले चरण की शुरुआत के लिए केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: BSNL का ये प्लान है बेस्ट! 80 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेली 2GB डेटा भी, कीमत बस इतनी…
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?