BSNL Yatra SIM: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खास तोहफा पेश किया है. BSNL ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए एक नया “यात्रा सिम” लॉन्च किया है. इसकी कीमत 196 रुपये रखी गई है. यह सिम खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए पेश किया गया है जो अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं.
BSNL यात्रियों को मजबूत मोबाइल सिग्नल देने का वादा कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने नेटवर्क को 4G में अपग्रेड भी कर रही है. BSNL का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रा के दौरान लोग अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों से के साथ बिना किसी रुकावट के जुड़े रहे. आइए जानते हैं इस यात्रा सिम में श्रद्धालुओं को क्या-क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं.
BSNL Yatra SIM की खासियतें
बीएसएनएल की यात्रा सिम की कीमत 196 रुपये रखी गई है. यह सिम 15 दिनों की वैधता के साथ आएगी. कंपनी का यह दवा है कि यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं को मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. यात्री यह सिम कार्ड बीएसएनएल के कैंप से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह कैंप लखनपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल समेत कई स्थानों पर उपलब्ध हैं. हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस प्लान से जुड़े डेटा या कॉलिंग बेनिफिट्स को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.
BSNL Yatra SIM – Your Digital Companion for Amarnath Yatra 2025.
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 4, 2025
Strong signal for 15-day validity and seamless travel experience.
Available at Lakhanpur, Baltal, Pahalgam & more#BSNL #AmarnathYatra #BSNLSIM #YatraSIM #DigitalIndia pic.twitter.com/ahNV95q2aV
पहले भी BSNL ने पेश किया था Yatra प्लान
आपको बताते चलें की साल 2021 में भी BSNL ने 197 रुपये का एक Yatra प्लान पेश किया था. जिसमें 15 दिनों की वैधता दी गई थी. हालांकि, इस बार का Yatra SIM उस पुराने प्लान से अलग माना जा सकता है क्योंकि इसे खासतौर पर 2025 में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रिओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
BSNL की यह पहल उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए बड़े फायदेमंद साबित हो सकता है जो हर वर्ष भगवान शिव की आराधना में इस पावन यात्रा पर निकलते हैं. अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से हो चुकी है और यह यात्रा कुल 38 दिनों तक चलेगी.
24 घंटे के लिए चाहिए अनलिमिटेड डेटा? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं सबसे खास, जान लें कीमत
Jio का गजब प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar का मजा, कीमत जान आप भी कहेंगे इतना सस्ता!
Jio ने दूर की करोड़ों यूजर्स की टेंशन, पेश किए 5 धमाकेदार प्लान्स, कीमत ₹11 से शुरू
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?