1849 रुपये में मिल रहा Motorola Edge 60 Fusion, Flipkart पर गजब Offer
Motorola Edge 60 Fusion पर गजब का ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत आप 25 हजार रुपये वाले इस मॉडल को सिर्फ 1849 रुपये में खरीद सकते हैं. पढ़िए क्या है डील.
By Shivani Shah | May 30, 2025 4:29 PM
अगर आप Motorola का नया मॉडल Motorola Edge 60 Fusion खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके पास Edge 60 Fusion खरीदने का बढ़िया मौका है. क्योंकि, इस फोन को आप सिर्फ 1849 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, 25 हजार रुपये के कर्वड स्क्रीन और 32MP फ्रंट कैमरा वाले इस फोन पर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट Edge 60 Fusion पर धमाकेदार डील लेकर आया है. जिससे आप इस फोन को 2000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. तो फिर चलिए जानते हैं क्या है फ्लिपकार्ट का ऑफर और कैसे उठा सकते हैं इस डील का फायदा.
Edge 60 Fusion के 8GB+256GB वाले वेरिएंट पर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) 11% तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिससे 25,999 रुपये वाले इस फोन की कीमत घटकर 22,999 रुपये हो गई है. यानी कि सीधे 3 हजार रुपये का डिस्काउंट. साथ ही अगर आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो फिर आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप Edge 60 Fusion सिर्फ 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन इन सबके अलावा फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर 21,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. यानी कि अगर आपके पास Motorola का पुराना मॉडल है तो आप उसे एक्सचेंज कर Edge 60 Fusion को सिर्फ 1849 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.
Motorola Edge 60 Fusion स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Edge 60 Fusion में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच की 1.5K pOLED क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है.
कैमरा: Edge 60 Fusion के बैक पैनल में डुअल कैमरा जिसमें 50MP Sony Lytia LYT-700C का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो लेंस है. वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है.
प्रॉसेसर: Edge 60 Fusion में Mediatek Dimensity 7400 SoC का दमदार प्रॉसेसर दिया गया है, Android 15 पर काम करेगा.
रैम: Edge 60 Fusion में दो वेरिएंट है. जिसमें 8GB+256GB और 12GB+256GB का ऑप्शन मिलेगा.
बैटरी: 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Edge 60 Fusion में 5500mAh की बैटरी दी गई है.
प्रोटेक्शन: Edge 60 Fusion में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i दिया गया है. वहीं, धूल-पानी से बचाने के लिए फोन IP68 + IP69 रेटिंग से लैस है.