अगर आप भी AC खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सस्ते में Split AC खरीदने का आखिरी मौका है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही कूलिंग डे सेल (Flipkart Cooling Days sale) का आज आखिरी दिन है. ऐसे में Panasonic के 1.5 टन वाली Split AC पर भारी छूट मिल रही है. कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ आपके लिए ये सस्ते में फायदे वाली डील होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं आप इस सेल में ऑफर का फायदा.
Flipkart पर चल रही ठंडक वाली डील! सिर्फ 22 हजार रुपये में मिल रहे Voltas के Split AC
Panasonic 1.5 Ton Split Inverter AC
फ्लिपकार्ट के कूलिंग डे सेल (Flipkart Cooling Days sale) के आखिरी दिन Panasonic के 1.5 टन वाले 3 Star Split Inverter AC पर आपको मिलेगा 33% तक का डिस्काउंट. जिससे इस AC की कीमत 56,400 रुपये से कम हो कर 37,490 रुपये हो गई है. यानी कि सीधे 18 हजार रुपये की कम में खरीदने का मौका. वहीं, अगर आप इस AC को खरीदने के लिए SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपको 3,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इस AC की कीमत 33,990 रुपये हो जाएगी.
मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
वहीं, Panasonic के इस AC मॉडल पर फ्लिपकार्ट आपको एक्सचेंज ऑफर भी देगा. जिससे आप इस अपने पुराने मॉडल को बदलकर Panasonic के इस AC को सस्ते में खरीद सकते हैं. आपको 4500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर वैल्यू मिलेगा. साथ ही 900 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफ. जिससे इस Panasonic के 1.5 टन वाले 3 Star Split Inverter AC की कीमत घट कर 28,590 रुपये हो जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कि आपके पुराने एसी की कंडीशन अच्छी हो तभी आप इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Flipkart सेल में 1.5 टन Split AC की आधी हो गई कीमत, 22 हजार में AC खरीदने का सुनहरा मौका
यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह
यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें