कार में फंसी गर्म हवा को निकालें
गाड़ी में बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि एसी चालू करने से पहले केबिन में फंसी गर्म हवा को बाहर निकाला जाए. इसके लिए कार की विपरीत दिशा वाली खिड़कियों को खोलें और कुछ देर तक फैन चलाएं, ताकि केबिन का तापमान गिर सके. इसके बाद एसी चालू करें। इस तरीके से एसी तेजी से ठंडी हवा देना शुरू कर देगा.
AC चलाते समय करें रीसर्कुलेशन मोड का इस्तेमाल
कार का एसी ऑन करने के बाद रीसर्कुलेशन मोड का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इससे बाहर की गर्म हवा अंदर नहीं आती और केबिन के भीतर की ठंडी हवा ही बार-बार सर्कुलेट होती है, जिससे तेजी से और बेहतर कूलिंग मिलती है.
यह भी पढ़े: नहीं पड़ेगी एसी-कूलर की जरूरत, इस टेक्नोलॉजी से गर्मी में भी ठंडा रहेगा घर
ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन को करें बंद
अगर आपकी कार मॉडर्न या हाइब्रिड है तो उसमें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन जरूर होगा, जो फ्यूल बचाने के लिए इंजन को अस्थायी रूप से बंद कर देता है. लेकिन इससे AC का कंप्रेसर भी बंद हो जाता है, जिससे केबिन का तापमान बढ़ जाता है. तापमान कम करने के लिए एसी को फिर से अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में सफर को किफायती और ठंडा बनाए रखने के लिए इस फंक्शन को बंद करना बेहतर रहेगा.
गाड़ी के AC कंडेंसर को साफ रखना बेहद जरूरी
कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में कंडेंसर की भूमिका अहम होती है. यह अतिरिक्त गर्मी को वायुप्रवाह में फैलाकर रेफ्रिजरेंट को दोबारा ठंडा करने का कार्य करता है. हालांकि, धूल और मलबा जमा होने से कंडेंसर एसी की कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कंडेंसर को साफ बनाए रखना वाहन के एसी की कूलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है.
कार एसी को सही तापमान पर चलाएं
कार के AC को अधिकतम ठंडक के लिए सबसे कम तापमान पर चलाना सही तरीका नहीं है. ब्यूरो एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) के अनुसार, एसी को लगभग 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना ज्यादा उपयुक्त है. इससे एसी सिस्टम पर कम दबाव पड़ता है और कूलिंग भी प्रभावी तरीके से होती है, जो ईंधन की बचत और सिस्टम की लंबी उम्र दोनों में मदद करती है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें