Windows और Microsoft यूजर्स के लिए हाई रिस्क ALERT, सिस्टम हैक होने से पहले कर लें यह काम

CERT-In ने Windows और Microsoft यूजर्स के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी की है. इस अलर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स में गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा साइबर अपराधी उठा सकते हैं.

By Ankit Anand | May 27, 2025 10:22 AM
an image

Windows and Microsoft Alert: अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्यूंकि माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज और ऑफिस जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट्स एक बार फिर बड़ी सुरक्षा खामी का शिकार हो गए हैं. इस सुरक्षा खामी को लेकर लेकर भारत सरकार ने देशभर के यूजर्स को अलर्ट किया है.

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल देश और दुनिया में करोड़ों लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में करते हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट जैसे जरूरी ऐप्स शामिल हैं. इस गंभीर सुरक्षा खतरे को भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने मई 2025 में जारी अपनी रिपोर्ट में सबके सामने पेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन खामियों के कारण लाखों विंडोज पीसी हैकिंग हमलों के लिए बेहद असुरक्षित हो गए हैं.

CERT-In ने जारी किया अलर्ट 

CERT-In ने सुरक्षा खामियों को “उच्च जोखिम” (High Risk) की श्रेणी में रखा है और चेतावनी दी है कि इनकी मदद से साइबर हमलावर संवेदनशील डेटा तक पहुंच सकते हैं, सेवाओं में बाधा पैदा कर सकते हैं और अन्य खतरनाक गतिविधियां अंजाम दे सकते हैं.

CERT-In ने अलर्ट जारी करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि माइक्रोसॉफ्ट के कई प्रोडक्ट्स में अलग अलग तरह की सिक्योरिटी को लेकर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हमलावर यूजर्स की निजी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जरूरी डेटा चुरा सकते हैं, सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर सकते हैं, रिमोट कोड के जरिए हमला कर सकते हैं, स्पूफिंग अटैक कर सकते हैं या फिर डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) जैसे हमले कर सिस्टम को ठप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आज भारत में लॉन्च होगा Realme GT 7, 7000mAh बैटरी वाले फोन की इतनी होगी कीमत

इन सॉफ्टर के लिए जारी हुआ अलर्ट 

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
  • पुराने माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स के लिए विस्तारित सुरक्षा अपडेट (ईएसयू)
  • माइक्रोसॉफ्ट एज्योर
  • माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर टूल्स
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स
  • माइक्रोसॉफ्ट सिस्टम सेंटर
  • माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स

कैसे रखें खुद को सुरक्षित  

माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही इस खतरे की पहचान कर ली है और सुरक्षा के लिए जरूरी अपडेट जारी कर दिए हैं. सिक्योरिटी अपडेट के लिए आप अपने कंप्यूटर की सेटिंग्स में जाएं, Windows का ऑटो-अपडेट विकल्प ऑन करें और सिस्टम को रीस्टार्ट करें. ऐसा करने से नया अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा और आपका पीसी सुरक्षित रहेगा.

यह भी पढ़ें: 99% लोग नहीं जानते SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब! जान लिया तो नहीं फंसेंगे स्कैम में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version