Google की बादशाहत पर ChatGPT ने रख दी तलवार, रोज पूछे जा रहे 2.5 अरब सवाल

दुनियाभर में AI टूल्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे ChatGPT पर रोजाना 2.5 अरब सवाल पूछे जा रहे हैं. यह ट्रेंड Google जैसे पारंपरिक सर्च इंजनों को चुनौती (ChatGPT vs Google) दे रहा है, क्योंकि लोग तेज और स्मार्ट जवाबों की तलाश में अब AI की ओर रुख कर रहे हैं. AI से जुड़ी यह क्रांति और जानें+

By Rajeev Kumar | July 22, 2025 1:45 PM
an image

ChatGPT vs Google: OpenAI के ChatGPT ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.रिपोर्ट्स के अनुसार, अब यह रोजाना 2.5 अरब से अधिक सवालों के जवाब दे रहा है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि कैसे यह AI टूल दुनिया भर में लोगों की डिजिटल जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. OpenAI का AI चैटबॉट ChatGPT तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. हर दिन 2.5 अरब से ज्यादा सवालों में 33 करोड़ सवाल अकेले अमेरिका से पूछे जाते हैं. दिसंबर 2023 में इसके साप्ताहिक यूजर्स की संख्या 30 करोड़ थी, जो अगले तीन महीनों में बढ़कर 50 करोड़ हो गई. इनमें अधिकांश यूजर्स चैटबॉट के मुफ्त संस्करण का उपयोग करते हैं.

Google से मुकाबला?

ChatGPT की लोकप्रियता Google के लिए चुनौती बनती दिख रही है, लेकिन अभी भी यह Google से पीछे है. Google हर साल लगभग 5 लाख करोड़ सर्च प्रॉसेस करता है. इसके बावजूद, ChatGPT ने इंटरनेट उपयोग की शैली में बदलाव लाना शुरू कर दिया है.

OpenAI इसी कोशिश में एक नया वेब ब्राउजर विकसित कर रही है, जो Google Chrome को टक्कर दे सकता है. इसके अलावा, ChatGPT एजेंट नामक टूल लॉन्च किया गया है, जो यूजर के कंप्यूटर पर कार्यों को स्वतः पूरा करने में सक्षम है.

Gemini, AI Mode और AI Overviews में क्या फर्क है? Google के इन AI टूल्स का मतलब और काम जानिए

क्या Chrome और Edge ब्राउजर का हो जाएगा The End? कैसे AI Browser बदल देंगे ब्राउजिंग का तरीका, जानिए

ChatGPT की लोकप्रियता भारत में भी तेजी से बढ़ रही

भारत में भी ChatGPT की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. खासकर युवा वर्ग और स्टूडेंट्स इसे पढ़ाई, कोडिंग, ईमेल ड्राफ्टिंग और ट्रैवल प्लानिंग जैसे कामों में इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया के दौर में यह बदलाव दर्शाता है कि भारतीय यूजर्स अब पारंपरिक सर्च इंजन की बजाय AI चैटबॉट्स को प्राथमिकता देने लगे हैं. हालांकि Google अभी भी रोजाना लगभग 14 से 16 अरब सर्च क्वेरीज प्राप्त करता है, लेकिन ChatGPT की ग्रोथ रेट कहीं अधिक तेज है. दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 1 अरब था, जो अब दोगुना हो चुका है.

ChatGPT Agent भी लॉन्च

OpenAI ने हाल ही में ChatGPT Agent भी लॉन्च किया है, जो वेब ब्राउजिंग और ऑटोमेटेड टास्क्स को संभाल सकता है. इससे यह स्पष्ट है कि कंपनी इसे सिर्फ एक चैटबॉट नहीं, बल्कि एक डिजिटल असिस्टेंट के रूप में विकसित कर रही है. ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता भारत जैसे देशों में डिजिटल बदलाव का संकेत है. आने वाले समय में यह न केवल गूगल जैसे सर्च इंजन को चुनौती देगा, बल्कि यूजर्स की ऑनलाइन आदतों को भी बदल देगा.

ChatGPT ने चंद सवाल पूछ बताया बंदे ने क्या पकड़ा है हाथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sawan Mehndi Design AI Wala: सावन सोमवारी से रक्षाबंधन तक, हाथों पर लगाएं ये डिजाइन, सब करेंगे वाह-वाह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version