BSNL का 1515 रुपये का रिचार्ज प्लान
सबसे पहले बात करते हैं सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल की. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल के सालाना रिचार्ज प्लान्स काफी किफायती होते है. बीएसएनएल के सालाना रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो कंपनी 1515 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें महीने के हिसाब से यूजर्स के पॉकेट से बस 100 रुपये ही खर्च होंगे.
रिचार्ज प्लान: 1515 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
फायदे: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS
डेटा: 2GB रोजाना
BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS
JIO का 3,599 रुपये वाला प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के सालाना रिचार्ज प्लान की बात करें तो जिओ अपने यूजर्स को 3599 रुपये का एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है. पूरे साल भर के लिए जिओ के इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे.
रिचार्ज प्लान: 3599 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर और रोजाना के 100 फ्री SMS
डेटा: 2.5 GB रोजाना अनलिमिटेड 5G
अन्य फायदे: JIO TV और JIO Hotstar का मोबाईल फ्री सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए
Jio का बेस्ट 5G प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेगा भर-भरकर डेटा, देखें सारे बेनिफिट्स
AIRTEL का 3,599 रुपये वाला प्लान
JIO की तरह AIRTEL भी अपने यूजर्स को 3,599 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. लेकिन जिओ रिचार्ज प्लान की तुलना में एयरटेल के रिचार्ज प्लान में कम डेटा मिलता है. हालांकि, एयरटेल के इस प्लान में भी कई सारे बेनेफिट्स भी है.
रिचार्ज प्लान: 3,599 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर और रोजाना के 100 फ्री SMS
डेटा: रोजाना अनलिमिटेड 5G 2 GB डेटा
अन्य फायदे: Free Hello Tunes और Wynk Music के आलावा JIO Hotstar का मोबाईल फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट