Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट

Cheapest Annual Recharge Plans 2025: हमेशा यूजर्स वैसे रिचार्ज प्लान्स की तलाश में रहते हैं जो लंबे दिनों तक चलने के साथ-साथ किफायती भी हो. साथ ही उन्हें अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिले. तो फिर आज इस आर्टिकल में हम आपको हम बताएंगे जिओ से लेकर बीएसएनएल तक के सालाना रिचार्ज प्लांस जो आपके हर महीने रिचार्ज की टेंशन को खत्म कर देगा और कई सारे फायदे भी देगा.

By Rajeev Kumar | April 25, 2025 6:55 PM
an image

Cheapest Annual Recharge Plans 2025: एक बार फिर रिचार्ज प्लांन्स के सस्ते होने की जगह उनके महंगे होने की चर्चा शुरू हो गयी है. टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही रिचार्ज प्लान्स बढ़ाने का फैसला लेने वाली है. जिसका सीधा असर यूजर्स के पॉकेट पर पड़ने वाला है. यूजर्स इसी बात की टेंशन में हैं की कहीं एक महीने का रिचार्ज करना भी मुश्किल न हो जाए. ऐसे में यूजर्स वैसे रिचार्ज प्लान्स की तलाश में हैं जो लंबे दिनों तक चलने के साथ-साथ किफायती भी हो. साथ ही उन्हें अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिले. तो फिर आज इस आर्टिकल में हम आपको हम बताएंगे जिओ से लेकर बीएसएनएल तक के सालाना रिचार्ज प्लांस जो आपके हर महीने रिचार्ज की टेंशन को खत्म कर देगा और कई सारे फायदे भी देगा.

BSNL का 1515 रुपये का रिचार्ज प्लान

सबसे पहले बात करते हैं सरकारी टेलीकॉम बीएसएनएल की. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में बीएसएनएल के सालाना रिचार्ज प्लान्स काफी किफायती होते है. बीएसएनएल के सालाना रिचार्ज प्लान्स की बात करें तो कंपनी 1515 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. जिसमें महीने के हिसाब से यूजर्स के पॉकेट से बस 100 रुपये ही खर्च होंगे.

रिचार्ज प्लान: 1515 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
फायदे: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS
डेटा: 2GB रोजाना

BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS

JIO का 3,599 रुपये वाला प्लान

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ के सालाना रिचार्ज प्लान की बात करें तो जिओ अपने यूजर्स को 3599 रुपये का एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है. पूरे साल भर के लिए जिओ के इस प्लान में यूजर्स को कई सारे बेनेफिट्स मिलेंगे.

रिचार्ज प्लान: 3599 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर और रोजाना के 100 फ्री SMS
डेटा: 2.5 GB रोजाना अनलिमिटेड 5G
अन्य फायदे: JIO TV और JIO Hotstar का मोबाईल फ्री सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए

Jio का बेस्ट 5G प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेगा भर-भरकर डेटा, देखें सारे बेनिफिट्स

AIRTEL का 3,599 रुपये वाला प्लान

JIO की तरह AIRTEL भी अपने यूजर्स को 3,599 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. लेकिन जिओ रिचार्ज प्लान की तुलना में एयरटेल के रिचार्ज प्लान में कम डेटा मिलता है. हालांकि, एयरटेल के इस प्लान में भी कई सारे बेनेफिट्स भी है.

रिचार्ज प्लान: 3,599 रुपये
वैधता: 365 दिन (पूरे साल भर)
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर और रोजाना के 100 फ्री SMS
डेटा: रोजाना अनलिमिटेड 5G 2 GB डेटा
अन्य फायदे: Free Hello Tunes और Wynk Music के आलावा JIO Hotstar का मोबाईल फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version